scorecardresearch
 

18 साल बाद अपने इस सॉन्ग पर जमकर नाचीं करीना कपूर, वीडियो वायरल

डांस इंडिया डांस सीजन 7 की जज और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में इस शो पर अपने डांस से समां बांध दिया. करीना ने कोरियोग्राफर गीता कपूर के साथ मिलकर अपने आइकॉनिक सॉन्ग बोले चूड़ियां पर डांस किया.

Advertisement
X
करीना कपूर खान और गीता कपूर
करीना कपूर खान और गीता कपूर

Advertisement

डांस इंडिया डांस सीजन 7 की जज और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में इस शो पर अपने डांस से समां बांध दिया. करीना ने कोरियोग्राफर गीता कपूर के साथ मिलकर अपने आइकॉनिक सॉन्ग 'बोले चूड़ियां' पर डांस किया.

हाल ही में डीआईडी 7 के मंच पर शो की पहली जज गीता कपूर उर्फ गीता मां ने दस्तक दी थी. करीना और गीता का ये वीडियो वायरल हो रहा है. शो की जज करीना ने ग्रीन और ब्लैक कलर की एक लेदर बॉडी फिटेड ड्रेस पहनी थी.

गौरतलब है कि गीता कपूर डांस इंडिया डांस के पहले सीजन को कोरियोग्राफर्स टेरेंस और रेमो डिसूजा के साथ मिलकर जज कर चुकी हैं. वे टीचर्स डे के खास मौके पर शो के प्रतियोगियों को अपनी शुभकामनाएं देने पहुंची थीं. टीचर्स डे के मौके पर शो के प्रतियोगियों ने गीता कपूर को एक खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड भी गिफ्ट किया था. इस कार्ड में सभी ने गीता के लिए खास मैसेज लिखा था.

Advertisement

View this post on Instagram

Had an amazing time with the gorgeous stunning exuberant and stupendously talented #kareenakapoorkhan .. this weekend on @zeetv #danceindiadance #DanceKaJungistaan #BattleOfTheChampions #Raftaar #Bosco #KareenaKapoorKhan #GeetaKapur #KaranWahi @boscomartis @karanwahi @raftaarmusic @iru_shkh Costume courtesy @inshacreationsnx Styled by @aancchal Hair by @roshanbanker Makeup by @rajukondimakeupartist Managed by @iru_shkh #offwhite #lucknowi #longkurti #sharaara #ethnic #indianwear #elegant #love #care #ilovemyjob

A post shared by Geetakapur (@geeta_kapurofficial) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कई प्रोजेक्ट्स के चलते भी बिजी चल रही हैं. करीना, इरफान खान के साथ फिल्म हिंदी मीडियम के सीक्वल में नज़र आएंगी, इसके अलावा वे करण जौहर के प्रोजेक्ट तख्त का भी हिस्सा हैं. वे लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ भी काम करने जा रही हैं. गुड न्यूज नाम की इस फिल्म में कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे भी नज़र आएंगे.

Advertisement
Advertisement