करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर संग लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. अपनी वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए करीना इन दिनों कड़ी मेहनत कर रही हैं. करीना अपने रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 की शूटिंग के लिए लंदन से मुंबई आ-जा रही हैं. उनका मकसद काम में बेटे तैमूर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना है.
हाल ही में करीना को बेटे तैमूर को स्ट्रोलर पर लेकर लंदन की सड़कों पर घूमते देखा गया था. अब इस पॉपुलर मां-बेटे की जोड़ी का बेहद क्यूट फोटो सामने आया है. इस नए फोटो में आप तैमूर को पार्क की घास पर लेटे देख सकते हैं. उनकी मां करीना साथ में हैं और उन्हें प्यार भरी निगाहों से देख रही हैं.
ये तस्वीर बहुत ही क्यूट है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि तैमूर अली खान, बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड हैं. मीडिया के कैमरे की नजर में तैमूर हमेशा ही छाए रहते हैं. नन्हे तैमूर कभी भी मीडिया को देखकर हेलो बोलना नहीं भूलते.
View this post on Instagram
करीना कपूर के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्होंने हाल ही में डायरेक्टर होमी अदजानिया की फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में करीना एक पुलिसवाली का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ एक्टर इरफान खान होंगे. अंग्रेजी मीडियम, साल 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल है. इसके अलावा करीना, अक्षय कुमार संग फिल्म गुड न्यूज और करण जौहर की फिल्म तख्त में भी काम कर रही हैं. तख्त में करीना संग रणवीर सिंह, विक्की कौशल, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और आलिया भट्ट होंगे.