कार्तिक आर्यन की लव लाइफ टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. उनके रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब तक उनका नाम सारा अली खान और अनन्या पांडे संग जुड़ चुका है. अब करीना कपूर के रेडियो शो में कार्तिक ने अपने लिंकअप्स के बारे में बताया है.
किसे डेट कर रहे हैं कार्तिक आर्यन?
शो में करीना ने कार्तिक ने पूछा कि क्या वो किसी के संग रिलेशनशिप में हैं. इस पर कार्तिक ने कहा- 'मैं खुद भी जानना चाहता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं लाइफ में. मैं कॉफी पर जाता हूं, जैसे आमतौर पर लोग जाते हैं. तो हर कॉफी पर मीडिया के हिसाब से हर बार मेरी गर्लफ्रेंड चेंज हो जाती है.'
'कभी-कभी तो मेरी मम्मी मुझे पढ़कर बताती हैं कि बेटा तू इसे डेट कर रहा है या इसको डेट कर रहा है. मुझे खुद भी समझ नहीं रहा कि ये हो क्या रहा है. ऐसा क्यों लिखा जा रहा है. मैं अमर प्यार में विश्वास रखता हूं.'
वर्क फ्रंट पर कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो 6 दिसंबर को ही रिलीज हुई है. फिल्म में अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. मूवी को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है.
ये हैं कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट
इसके अलावा कार्तिक इन दिनों करण जौहर की फिल्म दोस्ताना की शूटिंग में बिजी हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने फिल्म के पंजाब शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर उनके अपोजिट रोल में नजर आएंगी.