scorecardresearch
 

अपने शो पर करीना का सारा अली खान से सवाल- वन नाइट स्टैंड पर क्या है ख्याल?

करीना ने सारा से पूछा कि क्या उन्होंने कभी नॉटी मैसेजेस भेजे हैं? करीना ने साथ ही हंसते हुए ये भी जोड़ा कि मैं इस बारे में नहीं जानना चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि तुम्हारे पापा ये नहीं देख रहे होंगे. सारा ने इस सवाल के जवाब मेंशर्माते हुए हामी भरी.

Advertisement
X
करीना कपूर खान और सारा अली खान सोर्स इंस्टाग्राम
करीना कपूर खान और सारा अली खान सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

करीना कपूर खान के लोकप्रिय रेडियो शो वॉट वीमेन वॉन्ट में करीना अक्सर बॉलीवुड के सेलेब्स के साथ कई मुद्दों पर बात करती हैं. करीना ने अपने लेटेस्ट एपिसोड में मॉर्डन रिलेशनशिप्स के बारे में सारा अली खान से बात की. करीना ने सारा से पूछा कि क्या उन्होंने कभी नॉटी मैसेजेस भेजे हैं? करीना ने साथ ही हंसते हुए ये भी जोड़ा कि मैं इस बारे में नहीं जानना चाहती हूं और उम्मीद करती हूं कि तुम्हारे पापा ये नहीं देख रहे होंगे. सारा ने इस सवाल के जवाब में शर्माते हुए हामी भरी. बता दें कि सारा सैफ अली खान की बेटी हैं. सैफ ने करीना से पहले अमृता सिंह से शादी रचाई थी.

करीना ने इसके अलावा सारा से सकुचाते हुए ये भी पूछा कि क्या वे वन नाइट स्टैंड में शामिल रही हैं? करीना ने ये भी जोड़ा कि हम एक मॉर्डन फैमिली का हिस्सा हैं. जिसका जवाब देते हुए सारा ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ है जिस पर करीना ने राहत की सांस ली. सारा ने ये भी कहा कि उन्होंने अपने रिलेशनशिप्स में कभी चीट नहीं किया है और ना ही वे अपने पार्टनर का फोन चेक करती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#DaburAmlaWhatWomenWant Season 2 Ep 9 with @saraalikhan95 Out Now !! ❤️ Link in bio.

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

सारा ने इसके अलावा अपने को-स्टार्स के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके सभी को-स्टार्स काफी फ्रेंडली रहे हैं और सारा को कभी अपने को-स्टार को रिजेक्ट करने की जरुरत नहीं पड़ी. उन्होंने कहा कि मेरे सभी को-एक्टर्स के साथ अच्छे प्रोफेशनल रिलेशनशिप्स रहे हैं. बता दें कि सारा केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत, सिंबा में रणवीर सिंह, लवआजकल में कार्तिक आर्यन और कुली नं 1 में वरुण धवन के साथ नजर आईं हैं.

View this post on Instagram

#aboutyesterday for #whatwomenwantseason2 @dotheishqbaby Agency #versisentertainment managed by @nainas89 @poonamdamania Makeup by @savleenmanchanda Hair by @yiannitsapatori Styled by @lakshmilehr ❤️❤️

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

प्रोफेशनल लेवल पर बिजी हैं सारा अली खान

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अपनी फिल्म लव आजकल को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हैं. इस फिल्म में वे कार्तिक आर्यन के साथ काम कर रही हैं और इसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज होने जा रही है. सारा इसके अलावा फिल्म कुली नं 1 के रीमेक लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे वरुण धवन के साथ काम कर रही हैं और इसे डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म के अलावा वे अक्षय कुमार और धनुष जैसे कलाकारों के साथ फिल्म अतरंगी रे में भी काम कर रही हैं. सारा ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर इस फिल्म को अनाउंस किया था. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं और फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान कंपोज करेंगे. 

Advertisement
Advertisement