इस हफ्ते करीना कपूर खान की बिकिनी तस्वीरों ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया. वोग मैगजीन के लिए करीना ने काफी ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है. हालांकि इन तस्वीरों के लिए वो ट्रोल भी हो गईं.
दरअसल, करीना अपनी बिकिनी फोटो में काफी फिट नजर आ रही हैं. 20 दिसंबर 2016 को बच्चे को जन्म देने के एक साल के अंदर ही वो काफी फिट हो गई हैं. हालांकि कुछ लोग उनकी फिटनेस पचा नहीं पा रहे और इस तस्वीर को फेक और फोटोशॉप्ड कह रहे हैं.
कुछ लोगों का कहना है कि इतनी जल्दी स्ट्रैच मार्क्स कहां चले गए. लोग तस्वीर को डुप्लीकेट भी बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि मैं करीना से भी पतली हूं और मैं भी वर्क आउट करती हूं, लेकिन मेरी भी मम्मी टमी है.
आपको बता दें कि करीना तैमूर के पैदा होने के कुछ महीने बाद ही जिम जाने लगी थीं. वो रोज जिम जाती हुई स्पॉट होती हैं. कुछ खबरें तो यह भी बताती हैं कि वो दिन में 13 घंटे एक्सरसाइज करती हैं.
फिलहाल करीना, सैफ और तैमूर के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं. क्रिसमस के बाद ही वो परिवार के साथ यूरोप रवाना हो गई थीं. उनके वेकेशन से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं.