न्यू ईयर पर चारों ओर सेलिबेशन का माहौल है. बॉलीवड सितारे भी इसे पूरे जोर-शोर से सेलिब्रेट कर रहे हैं.
करीना कपूर खान ने भी पति सैफ, बहन करिश्मा और कजिन रणबीर के साथ न्यू ईयर धमाकेदार तरीके से सेलिब्रेट किया. 31 दिसंबर की रात को सारे पार्टी करते नजर आए.
देखें तस्वीरें,सैफ-करीना निकले लंच डेट पर
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी की तस्वीरे शेयर की हैं. पार्टी में सब फन मूड में नजर आ रहे हैं.
करीना ने 20 दिसंबर को अपने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया था. उसके बाद से ही करीना पार्टी मोड में आ गई हैं. 25 दिसंबर को भी करीना ने अपने घर में क्रिसमस पार्टी रखी थी, जिसमें सैख और अमृता सिंह के बच्चे सारा और इब्राहिम आए थे. उसके बाद करीना और सैफ को लंच और डिनर डेट पर भी देखा गया था.
फिल्मों की बात करें तो करीना 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग इस साल शुरू करेंगी. वहीं सैफ की फिल्म 'रंगून' भी इसी साल रिलीज होगी.