बेगम करीना कपूर खान ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह अपनी फिल्म की एंड का के सेट पर पति सैफ अली खान के बिना सेलिब्रेट की.
16 अक्टूबर 2012 को शादी के बंधन में बंधी करीना कपूर को उनकी शादी की सालगिरह पर 'की एंड का' के क्रू ने सरप्राइज दिया. करीना कपूर की शूटिंग के चलते सैफ अली खान इस सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बना पाए. करीना ने सेट पर एक नहीं बल्कि तीन केक काटे. करीना ने केक कटिंग की एक खास तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की.
फिल्म 'की एंड का' में करीना कपूर और अर्जुन कपूर एक कपल के तौर पर नजर आएंगे.