बॉलीवुड सिस्टर्स की जोड़ियों में अगर किसी ने पब्लिक के दिलों पर लंबे वक्त तक राज किया है तो वो है करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर. दोनों ही बहनें लंबे वक्त तक पब्लिक के दिलों पर काबिज रहीं. करिश्मा अब भले ही सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिव नहीं हैं लेकिन करीना आज भी अपनी एक्टिंग और हुस्न का जादू चला रही हैं. करीना और करिश्मा जब भी साथ में किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आती हैं तो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं.
दोनों के बचपन की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. फोटो में करीना और करिश्मा दोनों साथ नजर आ रही हैं. बालों को पीछे की तरफ बांधे और हेयर बैंड लगाए करिश्मा कपूर की तस्वीर जहां आपको फ्लैशबैक में ले जाती है वहीं बालों की दो चोटियां बनाए और हेयर क्लिप लगाए क्यूट करीना की चुलबुली हंसी भी आपको बिंदास बेबो का बचपन याद दिलाती है. इस तस्वीर को करीना और करिश्मा कपूर के फैन पेजों पर शेयर किया जा रहा है.
View this post on Instagram
हालांकि ये तस्वीर काफी पुरानी है लेकिन इसमें नजर आ रही दोनों बहनों की केमिस्ट्री आज भी काफी हद तक वैसी ही है. करीना सभी की फेवरेट हैं और जब से उन्होंने इंस्टाग्राम पर वापसी की है तब से फैन्स की तो बल्ले बल्ले हो गई है. वजह ये कि उन्हें करीना कपूर खान के साथ सैफ अली खान और तैमूर अली खान की ताजा तस्वीरें भी देखने को मिल रही हैं. हालांकि हाल ही में जब करीना ने अपने बेटे की एक क्यूट तस्वीर शेयर की तो उन्हें इंस्टाग्राम पर ट्रोल होना पड़ा.
कैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया
जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द
इस तस्वीर पर ट्रोल हुईं करीनादरअसल ऋषि कपूर के निधन को अभी ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है और ऐसे में फैन्स को ये बात रास नहीं आई कि करीना इंस्टा पर बेटे की तस्वीर शेयर कर रही हैं. तस्वीर में सैफ अली खान तैमूर का हेयर कट करते नजर आ रहे हैं और कैप्शन में करीना कपूर ने लिखा है कि क्या किसी और को हेयर कट करवाना है.