हाल ही में करण जौहर ने अपने बच्चों यश और रूही के तीसरे जन्मदिन की पार्टी दी थी. इस पार्टी में रितेश देशमुख, नेहा धूपिया, सोहा अली खान संग करीना कपूर खान भी अपने बेटे तैमूर को लेकर पहुंचीं. इस ग्रैंड बर्थडे बैश में सभी बच्चों ने खूब एन्जॉय किया. ऐसे में तैमूर अली खान और उनकी कजिन इनाया नाओमी खेमू सबसे खुश नजर आए.
बेटे संग करीना का डांस
ये दोनों खूब मस्ती के मूड में थे और दोनों ने खूब नाच-गाना किया. बेटे तैमूर को नाचते देख करीना कपूर खान भी खुद को नहीं रोक पाईं. करण के बच्चों की पार्टी से अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें करीना तैमूर और इनाया संग डांस कर रही हैं. इस वीडियो में आप इंग्लिश गाना बेबी शार्क सुन सकते हैं, जिसपर ये मां-बेटे की जोड़ी नाच रही है.
View this post on Instagram
पटौदी परिवार की परंपरा निभाएंगे तैमूर अली खान, जाएंगे बोर्डिंग स्कूल?
Love Aaj Kal: सारा को अपनी बाहों में लेकर इंटरव्यू के लिए पहुंचे कार्तिक आर्यन, Video वायरल
बता दें कि करण जौहर के बच्चों यश और रूही का जन्मदिन 7 फरवरी को होता है. इससे पहले ही करण ने बॉलीवुड के अपने दोस्तों और उनके बच्चों को पार्टी देकर अपने बच्चों का जन्मदिन मनाया. इस पार्टी में तैमूर और इनाया के अलावा नेहा धूपिया की बेटी मेहर, आलिया भट्ट, रितेश देशमुख के बच्चे, एकता कपूर और उनके बेटे रवि संग अन्य लोग पहुंचे थे.