scorecardresearch
 

करीना कपूर खान को नहीं पसंद सारा अली खान-सुशांत सिंह राजपूत का र‍िश्ता? दी ये खास सलाह

सारा अली खान अपनी फिल्म केदारनाथ और स‍िम्बा की सफलता से चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन सारा अली खान की फिल्मों से ज्यादा उनके र‍िलेशनश‍िप की खबरें इन द‍िनों सुर्ख‍ियों में हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान PHOTOS- Twitter
करीना कपूर खान PHOTOS- Twitter

Advertisement

सारा अली खान अपनी फिल्म केदारनाथ और स‍िम्बा की सफलता से चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन सारा अली खान की फिल्मों से ज्यादा उनके र‍िलेशनश‍िप की खबरें इन द‍िनों सुर्ख‍ियों में हैं. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक सारा अली खान अपनी पहली फिल्म के को-स्टार सुशांत स‍िंह राजपूत को डेट कर रही हैं. दोनों के बीच स्पेशल बॉन्ड कई मौकों पर देखा गया है. लेकिन इस र‍िश्ते से करीना कपूर खुश नजर नहीं आ रही हैं. उन्होंने ब‍िना सुशांत का नाम ल‍िए सारा को एक खास सलाह दी है.

करीना कपूर का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में अमृता अरोड़ा, करीना से पूछती हैं कि सारा अली खान के लिए तुम्हारी डेटिंग एडवाइज क्या होगी. करीना इस सवाल के जवाब में कहती हैं कि सारा को कभी अपनी पहली फिल्म के को-स्टार को डेट नहीं करना चाहिए. ये बात मैं उसे बहुत जल्द कहने वाली हूं. बता दें, बॉलीवुड में दो फिल्में कर चुकीं सारा अली खान की पहली फिल्म के को-स्टार सुशांत स‍िंह राजपूत थे. दोनों ने फिल्म केदारनाथ में साथ काम किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

| PART 1 : QUICKIE ROUND WITH MY BAE #KAREENAKAPOORKHAN 🍭 | #STARRYNIGHTS 2.OH !💕🍫 |

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC ۵ (@kareenakapoorteam) on

View this post on Instagram

#koffewithkaran in @monishajaising Makeup by @anilc68 Hair by @georgiougabriel Styled by @anaitashroffadajania @lakshmilehr Team @poonamdamania @nainas89 pic by @thehouseofpixels

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

View this post on Instagram

An apple a day keeps the doctor away 🍏🍏🍏🍎🍎🍎

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा अली खान और सुशांत स‍िंह राजपूत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये बात सुशांत के बर्थडे के बाद सामने आई थी. सुशांत के बर्थडे के लिए सारा अपने ब‍िजी शेड्यूल से समय न‍िकालकर देर रात केक लेकर बर्थडे व‍िश करने पहुंची थीं. वैसे सारा ने करण जौहर के चैट शो पर कार्त‍िक आर्यन को डेट करने की बात कही थी. शो पर सारा के साथ उनके पापा एक्टर सैफ अली खान भी मौजूद थे. इस बारे में कार्त‍िक आर्यन का कहना है कि वो अभी काम पर फोकस करना चाहते हैं, र‍िलेशनश‍िप में नहीं रहना चाहते हैं. हां, अगर सारा को डेट करने की बात है तो उसके लिए बैंकबैलेंस का होना जरूरी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement