साल 2020 में न सिर्फ तमाम दिग्गज बॉलीवुड सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया बल्कि कोरोना वायरस के चलते पहली बार ऐसा हुआ जब भारत में सिनेमाघर इतने लंबे वक्त के लिए बंद कर दिए गए. इसके साथ ही फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग भी रोक दी गई जिससे न सिर्फ एक्टर्स को नुकसान हुआ बल्कि मेकर्स के भी बिजनेस को बट्टा लगा.
साल 2020 को लेकर सोशल मीडिया पर भी बेहिसाब मीम्स और जोक्स बने हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए जताया है कि वह साल 2020 से किस हद तक परेशान हो चुकी हैं. करीना कपूर खान ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह यलो हाफ जैकेट और ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
तस्वीर में करीना बहुत मायूस सी बैठी हुई हैं और कहीं खयालों में खोई हुई हैं. तस्वीर के कैप्शन में करीना ने लिखा, "इंतजार कर रही हूं साल 2021 का." करीना की इस तस्वीर पर तमाम लोगों ने हंसने वाले इमोजी बनाए हैं और उनकी बात से इत्तेफाक रखते हुए अपने इमोशन्स कमेंट बॉक्स में लिखे हैं.
'गेंदा फूल' के पहाड़ी वर्जन में हुई प्रियंका की एंट्री, बादशाह के साथ मिलाए सुर
मिथुन चक्रवर्ती की बहू का TV डेब्यू, अनुपमा में अदिति गुप्ता को करेंगी रिप्लेस
लाल सिंह चड्ढा में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ काम करती नजर आएंगी. हालांकि फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है और ये दोबारा कब शुरू होगी ये देखना होगा. फिल्म की शूटिंग पंजाब में चल रही थी जब कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई.