करीना कूपर खान आजकल अपनी प्रेगनेंसी को खूब इंज्वॉय कर रही हैं. उन्होंने ना तो अभी तक ब्रेक लिया है और ना काम को लेकर अपने कमिटमेंट्स से वे पीछे हटी हैं. करीना अगले महीने मां बनने वाली हैं इसलिए अब उनके बच्चे के नाम को लेकर कयास और तेज हो गए हैं.
हाल ही में करीना कपूर, नेहा धूपिया के टॉक शो #NoFilterNeha में गई थीं. उस समय बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे नाम बताए जो वे अपने बच्चे का रख सकती हैं.
सैफ की चाहत ये होगा करीना के होने वाले बच्चे का नाम
उन्होंने कहा, 'अभी तक हमने कोई नाम फाइनल नहीं किया है. लेकिन हां, सैफ इतिहास में बहुत दिलचस्पी रखती हैं. तो हो सकता है कि नाम इतिहास से जुड़ा हो.'
बता दें क करीना दिसंबर में मां बनने वाली है. इससे पहले जब करीना से पूछा गया था कि वे और सैफ इस बच्चे का क्या नाम रखना चाहते हैं तो उन्होंने कहा था कि सैफ को 'सैफिना' नाम बहुत फनी लगता है इसलिए वह बेबी का नाम भी 'सैफीना' रखना चाहते हैं.