scorecardresearch
 

करीना कपूर ने इरफान को बताया शानदार एक्टर, बोलीं- कमाल के परफॉर्मर

करीना कपूर हर अहम मुद्दे पर बिना किसी डर के अपनी प्रतिक्रिया देती हैं. हाल ही में करीना कपूर खान ने इरफान खान की तारीफ की है. करीना कपूर ने इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में काम किया है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. करीना कपूर हर अहम मुद्दे पर बिना किसी डर के अपनी प्रतिक्रिया देती हैं. हाल ही में करीना कपूर खान ने इरफान खान की तारीफ की है. करीना कपूर ने इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में काम किया है.

सारा अली खान ने शेयर की सिंपल लुक में तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

दिलजीत के साथ वायरल हो रही तस्वीर देखकर बोलीं इवांका- शुक्रिया ताजमहल ले जाने के लिए

अंग्रेजी मीडियम के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए करीना कपूर ने कहा, 'ये फिल्म बहुत खास है क्योंकि मैंने इरफान को छोड़कर सभी खान के साथ काम किया है. जब मुझे ये मौका मिला, तो मैंने तुरंत हां कर दिया. वह एक शानदार कलाकार हैं और कमाल के अभिनेता हैं. जो शॉट के दौरान उनकी ऊर्जा होती है वो कमाल है. कई सीन करने के बावजूद उनका आत्म-विश्वास कायम था. मैं इस शानदार टीम का हिस्सा होने पर गौरवांवित हूं.'

Advertisement

View this post on Instagram

Here comes Naina, nobody can mess with her! 👮🏻‍♀ Do you dare to? #AngreziMediumTrailer: link in bio #AngreziMedium @irrfan #KareenaKapoorKhan @radhikamadan @deepakdobriyal1 #DineshVijan @homster #DimpleKapadia @ranvirshorey @pankajtripathi @kikusharda @officialjiostudios @officialjiocinema @tseries.official

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms) on

फिल्म अंग्रेजी मीडियम के साथ ही इरफान खान दो साल बाद सिनेमा के रुपहले पर्दे पर लौट रहे हैं. साल 2018 में उन्हें एक दुर्लभ ट्यूमर हुआ था जिसके बाद उनका इलाज लंदन में हुआ था. वे पिछले साल फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के लिए भारत लौटे थे. इस फिल्म के साथ ही वे एक बार फिर दीपक डोबरियाल के साथ नजर आएंगे. दीपक और इरफान की जोड़ी को फिल्म हिंदी मीडियम में काफी पसंद किया गया था. चूंकि इरफान अब भी अपनी बीमारी से उबर रहे हैं, इसके चलते वे इस फिल्म के प्रमोशन्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

इरफान के स्वास्थ्य के बारे में पूछने पर दीपक डोबरियाल ने कहा था कि मैं कहूंगा कि उनको उनके ऊपर रहने दीजिए. बार-बार सवाल बहुत लोग पूछ रहे हैं. तो उनको उनकी शांति के हिसाब से रहने दीजिए, उन्हें जब आना होगा वो आ जाएंगे. जैसे ही उन्हें लगेगा वो आ जाएंगे. आप परेशान ना हों. उनकी चिंता मत कीजिए. एक आदमी की पर्सनल शांति का मामला है. हां वो सेलेब्रिटी है पर कई मामलों में मीडिया को भी समझना चाहिए कि ये हमारा दायरा होना चाहिए. तो कुछ चीजों में. बस हल्का सा ही. तो वो जब आएंगे, तब आएंगे. पूरा प्यार है उनका फिल्म के साथ. हम सब उन्हीं का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement