scorecardresearch
 

तानाजी के सफल होने के बाद 'जवानी जानेमन' पर सैफ का फोकस, कही ये बात

सैफ ने कहा कि उनके लिए नया साल काफी बिजी रहा है क्योंकि उनकी बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं. उन्होंने कहा कि वे अब अपनी फिल्म जवानी जानेमन को लेकर उत्साहित हैं.

Advertisement
X
सैफ अली खान और करीना कपूर खान सोर्स इंस्टाग्राम
सैफ अली खान और करीना कपूर खान सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

सैफ अली खान एक बार में ज्यादा फिल्में करना पसंद नहीं करते हैं लेकिन साल 2020 की शुरुआत उनके लिए इस मायने में थोड़ी अलग रही है. 2020 के पहले महीने में ही सैफ की दो फिल्में रिलीज के लिए तैयार थीं. उनकी पहली फिल्म तानाजी रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है वही उनकी दूसरी फिल्म जवानी जानेमन भी इसी महीने 31 को रिलीज होने जा रही है. तानाजी के बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करने के बाद सैफ का फोकस अब अपनी दूसरी फिल्म पर है.

सैफ के साथ पूजा बेदी की बेटी कर रही हैं डेब्यू

सैफ ने कहा कि उनके लिए नया साल काफी बिजी रहा है क्योंकि उनकी बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं. उन्होंने कहा कि वे अब अपनी फिल्म जवानी जानेमन को लेकर उत्साहित हैं. इस फिल्म में सैफ एक 40 साल के प्लेबॉय का किरदार निभा रहे हैं जिसकी पूरी लाइफ ही बदल जाती है जब उसे एहसास होता है कि उसकी एक टीनेज बेटी है. बता दें कि जवानी जानेमन को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सैफ, तब्बू और आलिया के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ आलिया अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. वे पूजा बेदी की बेटी हैं. इस फिल्म में वे सैफ की बेटी बनी हैं वही तब्बू का भी फिल्म में अहम रोल है.

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म तानाजी में अजय तानाजी के किरदार में हैं. वहीं काजोल सावित्री बाई के किरदार में हैं. काजोल अजय की पत्नी बनी हैं. दोनों की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सैफ अली खान विलेन के किरदार में हैं. तानाजी अजय देवगन के करियर की 100वीं फिल्म है. इस फिल्म का मुकाबला दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से हुआ था.

View this post on Instagram

Look who spotted😍 La famille😘😘😘 . . . . . . . #saif #saifali #saifalikhan #saifalikhanpataud #saifeena #bebo #kareena #kareenakapoor #kareenakapoorkhan #taimuralikhan #taimuralikhanpataudi #سيف_علي_خان #سيف #سيف_علي #سيفينا #كارينا #كارينا_كابور #كاريناكابور #كارينا_كبور #كارينا_كابور_خان #تيمور_علي_خان #daddy #mommy #mother #father #son #family #saifeenaALG #fathersday

A post shared by Saif & Kareena Fan Club (@saif_kareena_algerien_fan_club) on

वही करीना ने भी सैफ की फिल्म के सफल होने को लेकर खुशी जताई. करीना ने कहा कि मैं काफी उत्साहित हूं. मैं बेहद खुश हूं और ऑडियन्स की शुक्रगुजार हूं कि वे इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. जवानी जानेमन के साथ ही नॉबेल पुरस्कार पाने वाली सबसे कम्र उम्र की बायोपिक भी रिलीज हो रही है. इस फिल्म का नाम गुल मकई है. इसके साथ ही हिमेश रेशमिया भी अपनी फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर को लेकर चर्चा में हैं.

Advertisement
Advertisement