करीना कपूर खान और सैफ अली खान दिसम्बर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. करीना के '3-इडियट्स' के को-स्टार आमिर खान के पास होने वाली मम्मी के लिए कुछ टिप्स हैं.
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'आमिर ने बेबो के हेल्दी फूड खाने और कॉफी एकदम ना पीने की सलाह दी है.' रिपोर्ट की मानें तो, करीना अधुना भबानी के के लिए बांद्रा में एक कमर्शियल शूट कर रही थीं. उनके सेट के पास आमिर भी शूटिंग कर रहे थे. आमिर वहां करीना से मिलने आए थे. साथ ही उन्होंने करीना को प्रेग्नेंसी के कुछ टिप्स भी दे दिए.
हाल ही में करीना का बेबी बंप नजर आया था. कहा जा रहा था कि करीना मैटरनिटी ब्रेक लेंगी लेकिन करीना ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था. करीना ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मैं अपनी प्रेग्नेंसी पर उठ रहे सवालों से परेशान हो गई हूं. यह सबके लिए मेरा मैसेज है कि शादी करने या प्रेग्नेंट होने से मेरे करियर का कुछ लेना-देना नहीं है.'