सारा अली खान जल्द केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके लुक को बेहतर दिखाने के लिए करीना कपूर भी सारा के साथ हैं.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक केदारनाथ फिल्म में करीना को सारा का लुक पसंद नहीं आया था. ऐसे में एक्ट्रेस ने फौरन अपना स्टाइलिस्ट और मेकअप मैन को भेजा. करीना खुद सारा के डेब्यू में उनकी मदद कर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक केदारनाथ में सारा का मेकअप करीना के मेकअपमैन ने किया है. फिल्म का क्लाइमेक्स भी खास अंदाज में शूट किया गया है. ऐसे में सारा के लुक को स्पेशल टच देना जरूरी था. करीना ने से खास मेकअप के लिए पूरा ध्यान रखा है.
बता दें पिछले दिनों प्रोड्यूसर्स के बीच आपसी विवाद की वजह से फिलम की रिलीज डेट कंफर्म नहीं हो रही थी. इस पूरे विवाद में सैफ अली खान ने अहम रोल निभाकर फिल्म की रिलीज से जुड़े सारे इश्यू खत्म कराए.
सारा अली खान के साथ केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत नजर आने वाले हैं. पिछले दिनों केदारनाथ फिल्म की रैपअप पार्टी में दोनों स्टार्स की स्पेशल केमिस्ट्री देखने को मिली थी.