scorecardresearch
 

PHOTOS:अकेली लंदन चलीं करीना, क्या घर में अकेला है छोटा तैमूर!

करीना कपूर खान की हाल ही में एयरपोर्ट पर दिखीं. खबर है कि वो सैफ के साथ समय बिताने के लिए लंदन चली गईं हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान (Picture Credit:Yogen Shah)
करीना कपूर खान (Picture Credit:Yogen Shah)

Advertisement

करीना कपूर खान अपने तीन महीने के बेटे तैमूर को अकेला छोड़ लंदन रवाना हो गईं हैं. Bollywoodlife की खबर की माने तो सैफ फिलहाल लंदन में 'शेफ' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और करीना उनके साथ समय बिताने के लिए लंदन गईं हैं. हाल ही में करीना अकेले एयरपोर्ट पर दिखीं थीं.

हालांकि करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सैफ चाहते हैं कि तैमूर के पास हमेशा दोनों में से कोई होना चाहिए. लेकिन इस बार तो ऐसा कुछ होता हुआ नहीं दिख रहा.

करीना कपूर की बेटे तैमूर को चूमते हुए तस्वीर वायरल

करीना अपने प्रेग्नेंसी के समय बहुत एक्टिव थीं. उस समय उन्होंने फोटोशूट, एडवर्सटीजमेंट, पार्टी, फैमिली डिनर सब कुछ किया था. तैमूर को जन्म देने के बाद भी करीना तुरंत एक्टिव हो गई थीं.

Advertisement

मीरा राजपूत की ये बात क्या शाहिद की Ex करीना पर अटैक है...

सैफ फिलहाल 'शेफ' की शूटिंग में बिजी हैं. 'शेफ' 2014 की अमेरिकन फिल्म 'शेफ' का ऑफिशियल रीमेक है.

Advertisement
Advertisement