scorecardresearch
 

करीना कपूर बोलीं- इरफान की वजह से अंग्रेजी मीडियम में किया काम

करीना कपूर के अलावा फिल्म अंग्रेजी मीडियम में लीड रोल में इरफान खान और राधिका मदान नजर आएंगे. करीना कपूर ने बताया कि उन्होंने इरफान खान की वजह से अंग्रेजी मीडियम में काम किया है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में करीना कपूर पुलिस कर्मी के किरदार में नजर आएंगी. करीना कपूर के अलावा फिल्म में लीड रोल में इरफान खान और राधिका मदान नजर आएंगे. करीना कपूर ने बताया कि उन्होंने इरफान खान की वजह से अंग्रेजी मीडियम में काम किया है.

अपनी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की वेब सीरीज मेटलहुड की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान करीना कपूर ने IANS से कहा, "मैं इस फिल्म के लिए बहुत रोमांचित थी क्योंकि मैं इसमें इरफान संग काम कर रही थी. मुझे इरफान जैसे एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ काम करने का मौका मिला और मेरे ख्याल से यह मेरे लिए बेहद सम्मानजक है."

महिला दिवस पर सिद्धार्थ शुक्ला ने शेयर की खूबसूरत पोस्ट

Advertisement

सनी लियोनी की बेटी निशा का होली सेलिब्रेशन, वायरल हुआ वीडियो

इससे पहले अंग्रेजी मीडियम के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए करीना कपूर ने कहा था, 'ये फिल्म बहुत खास है क्योंकि मैंने इरफान को छोड़कर सभी खान के साथ काम किया है. जब मुझे ये मौका मिला, तो मैंने तुरंत हां कर दिया. वह एक शानदार कलाकार हैं और कमाल के अभिनेता हैं. जो शॉट के दौरान उनकी ऊर्जा होती है वो कमाल है. कई सीन करने के बावजूद उनका आत्म-विश्वास कायम था. मैं इस शानदार टीम का हिस्सा होने पर गौरवांवित हूं.'

View this post on Instagram

The cat's out of the bag. #HelloInstagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

फिल्म अंग्रेजी मीडियम के साथ ही इरफान खान दो साल बाद सिनेमा के रुपहले पर्दे पर लौट रहे हैं. साल 2018 में उन्हें एक दुर्लभ ट्यूमर हुआ था जिसके बाद उनका इलाज लंदन में हुआ था. वे पिछले साल फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग के लिए भारत लौटे थे. इस फिल्म के साथ ही वे एक बार फिर दीपक डोबरियाल के साथ नजर आएंगे. दीपक और इरफान की जोड़ी को फिल्म हिंदी मीडियम में काफी पसंद किया गया था. चूंकि इरफान अब भी अपनी बीमारी से उबर रहे हैं, इसके चलते वे इस फिल्म के प्रमोशन्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement