scorecardresearch
 

इस वजह से 'बेरंग' है कपूर फैमिली की होली, करीना कपूर ने बताई थी वजह

होली के फेस्ट‍िवल में बॉलीवुड के स्टार्स का स्पेशल प्लान है. किसी को रंगो की होली पसंद है तो किसी को फूलों की होली. लेकिन करीना कपूर को होली खेलना अब पसंद नहीं. 

Advertisement
X
करीना कपूर -कर‍िश्मा
करीना कपूर -कर‍िश्मा

Advertisement

होली के फेस्ट‍िवल में बॉलीवुड के स्टार्स का स्पेशल प्लान है. किसी को रंगो की होली पसंद है तो किसी को फूलों की होली. लेकिन करीना कपूर को होली खेलना अब पसंद नहीं. इसके पीछे वजह है उनके दादा राज कपूर. दरअसल, करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दादा के जाने के साथ ही होली भी उनके साथ जैसे चली गई. मैं अब होली नहीं मनाती हूं.

डेक्कन क्रोन‍िकल की रिपोर्ट के मुताब‍िक करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ज‍िस द‍िन राज कपूर इस दुन‍िया से गए होली भी उनके साथ चली गई. रंगों का य‍ह फेस्ट‍िवल उनके साथ ही कहीं चला गया. करीना ने बताया यही वजह है कि अब हम होली नहीं मनाते हैं. करीना ने यह बात कई साल पहले एक इंटरव्यू में कही थी. लेकिन एक्ट्रेस की इस बात से हर वो शख्स ताल्लुक रखता है, ज‍िसने आरके स्टूड‍ियो में होने वाली राज कपूर की होली को देखा-सुना है.

Advertisement

बता दें कि बॉलीवुड में होली के फेस्ट‍िवल का जब भी ज‍िक्र होता है तो आरके स्टूड‍ियो की मशहूर होली का नाम टॉप पर होता है. कपूर परिवार की होली लंबे समय तक बॉलीवुड की पहचान रही है. पृथ्वीराज कपूर से शुरू हुई होली मनाने की ये परंपरा राज कपूर तक चली, लेकिन राज कपूर के निधन के बाद ये बंद हो गई.

राज कपूर के निधन के बाद कपूर परिवार की होली लगभग बेरंग ही हो गई है.

View this post on Instagram

#abouttonight❤️ for @ishqfm_official press con , in @silviatcherassi @lemill Shoes @trufflecollectionindia ,Makeup by @subbu28 , Hair by @yiannitsapatori , Styled by @lakshmilehr @style.cell Team @poonamdamania @nainas89

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

View this post on Instagram

Radio Shoot for @ishqfm_official Makeup by @subbu28 Hair by @yiannitsapatori Styled by @lakshmilehr Team @poonamdamania @nainas89

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

पहले इस पार्टी की तैयारी पूरा कपूर पर‍िवार मिलकर खास अंदाज में करता था. सुबह से शाम तक होली से जुड़े प्रोग्राम होते. पूरा बॉलीवुड इस सेल‍िब्रेशन का ह‍िस्सा बनता. लेकिन साल 1988 में राज कपूर के निधन के साथ ही ये होली सेलिब्रेशन भी बंद हो गया.

Advertisement

वैसे करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान का होली सेल‍िब्रेशन देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 15 अगस्त से लेकर क्र‍िसमस तक करीना और सैफ अली खान संग तैमूर हर फेस्ट‍िवल को खूब एंजॉय करते हैं.

Advertisement
Advertisement