होली के फेस्टिवल में बॉलीवुड के स्टार्स का स्पेशल प्लान है. किसी को रंगो की होली पसंद है तो किसी को फूलों की होली. लेकिन करीना कपूर को होली खेलना अब पसंद नहीं. इसके पीछे वजह है उनके दादा राज कपूर. दरअसल, करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दादा के जाने के साथ ही होली भी उनके साथ जैसे चली गई. मैं अब होली नहीं मनाती हूं.
डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जिस दिन राज कपूर इस दुनिया से गए होली भी उनके साथ चली गई. रंगों का यह फेस्टिवल उनके साथ ही कहीं चला गया. करीना ने बताया यही वजह है कि अब हम होली नहीं मनाते हैं. करीना ने यह बात कई साल पहले एक इंटरव्यू में कही थी. लेकिन एक्ट्रेस की इस बात से हर वो शख्स ताल्लुक रखता है, जिसने आरके स्टूडियो में होने वाली राज कपूर की होली को देखा-सुना है.
बता दें कि बॉलीवुड में होली के फेस्टिवल का जब भी जिक्र होता है तो आरके स्टूडियो की मशहूर होली का नाम टॉप पर होता है. कपूर परिवार की होली लंबे समय तक बॉलीवुड की पहचान रही है. पृथ्वीराज कपूर से शुरू हुई होली मनाने की ये परंपरा राज कपूर तक चली, लेकिन राज कपूर के निधन के बाद ये बंद हो गई.
राज कपूर के निधन के बाद कपूर परिवार की होली लगभग बेरंग ही हो गई है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पहले इस पार्टी की तैयारी पूरा कपूर परिवार मिलकर खास अंदाज में करता था. सुबह से शाम तक होली से जुड़े प्रोग्राम होते. पूरा बॉलीवुड इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनता. लेकिन साल 1988 में राज कपूर के निधन के साथ ही ये होली सेलिब्रेशन भी बंद हो गया.
वैसे करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान का होली सेलिब्रेशन देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 15 अगस्त से लेकर क्रिसमस तक करीना और सैफ अली खान संग तैमूर हर फेस्टिवल को खूब एंजॉय करते हैं.