scorecardresearch
 

करीना कपूर ने कम फीस की वजह से छोड़ दी इरफान की ह‍िंदी मीड‍ियम 2

करीना कपूर खान इन द‍िनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज की शूट‍िंग में ब‍िजी हैं. इसके अलावा करीना कपूर का नाम फिल्म ह‍िंदी मीड‍ियम से जुड़ा था. लेकिन करीना कपूर ने फिल्म में काम करने से इंकार कर द‍िया है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान PHOTO: इंस्टाग्राम
करीना कपूर खान PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

करीना कपूर खान इन द‍िनों अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज की शूट‍िंग में ब‍िजी हैं. इसके अलावा करीना कपूर का नाम फिल्म ह‍िंदी मीड‍ियम से जुड़ा था. खबरें आई थीं कि करीना कपूर इरफान खान की फिल्म ह‍िंदी मीड‍ियम में काम कर सकती हैं. लेकिन ताजा र‍िपोर्ट के मुताब‍िक करीना कपूर खान ने इस फिल्म में काम करने से मना कर द‍िया है.

करीना कपूर खान के फिल्म ह‍िंदी मीड‍ियम से किनारा करने के पीछे वजह फीस को लेकर सेटलमेंट का इश्यू बताया जा रही है. एंटरटेनमेंट पोर्टल की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक करीना कपूर ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद काम करने को हां कह दी थी. लेकिन बात जब फीस की आई तो करीना ने  8 करोड़ रुपये की मांग की थी लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर्स को यह मंजूर नहीं था. फिल्म के निर्माता करीना कपूर खान को 5 करोड़ रुपये देने को तैयार थे. लेकिन इस फीस पर करीना कपूर तैयार नहीं हुईं. फिल्म से करीना के हटने के बाद मेकर्स नई एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. मेकर्स की सर्च ल‍िस्ट में टॉप पर इन द‍िनों राध‍िका आप्टे का नाम है. ह‍िंदी मीड‍ियम के पहले पार्ट में इरफान खान के साथ पाकिस्तान की एक्ट्रेस सबा कमर नजर आई थी.

Advertisement

View this post on Instagram

#LakmeFashionWeek2019 @LakmeFashion

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@iamkareenakapoor) on

View this post on Instagram

#LakmeFashionWeek2019 Showstopper

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@iamkareenakapoor) on

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@iamkareenakapoor) on

बता दें करीना कपूर इन द‍िनों करण जौहर के बैनर में बन रही गुड न्यूज में व्यस्त हैं. इसके बाद वो करण जौहर की ही तख्त को शुरू करेंगी. तख्त एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे कलाकार हैं.

Advertisement
Advertisement