करीना की न्यूट्रीशनिस्ट ने तैमूर को गिफ्ट किया जंगल, देखें PHOTO
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान 20 दिसंबर को 1 साल के हो गए. पटौदी पैलेस में उनका पहला बर्थडे मनाया गया. बॉलीवुड की न्यूट्रीशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने तैमूर को एक जंगल तोहफे के रुप में दिया है.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान 20 दिसंबर को 1 साल के हो गए. पटौदी पैलेस में उनका पहला बर्थडे मनाया गया. बॉलीवुड की न्यूट्रीशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने तैमूर को एक जंगल तोहफे के रुप में दिया है.
यह जंगल मुंबई से 50 किलोमीटर दूर पालघर के सोनावे में स्थित है. रुजुता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जंगल की तस्वीर शेयर की है.
रुजुता, करीना की भी न्यूट्रीशनिस्ट रह चुकी हैं. उन्होंने कम्यूनिटी फार्मिंग की पहले के तहत यह तोहफा तैमूर को दिया है.
रुजुता ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा है कि यह जंगल 1000 स्क्वॉयर फीट के इलाके में फैला हुआ है. यहां 3 जामुन के पेड़, एक कटहल का पेड़, एक आंवले का पेड़, 40 केले का पेड़, 14 सहजन का पेड़, एक कोकम, एक पपीता, 5 शरीफा, 2 परसिमॉन और दो नींबू के पेड़ हैं.