scorecardresearch
 

आलिया भट्ट को अपनी भाभी बनाने पर क्या सोचती हैं करीना कपूर? दिया जवाब

खबर है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द शादी करेंगे. एक इवेंट में रणबीर की बहन करीना कपूर खान ने आलिया को अपनी भाभी बनाने को लेकर राय लोगों के सामने रखी है.

Advertisement
X
करीना कपूर-आलिया भट्ट
करीना कपूर-आलिया भट्ट

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अफेयर और शादी को लेकर काफी चर्चाएं हैं. खबर है कि दोनों जल्द ही शादी करेंगे. हाल ही में एक इवेंट में रणबीर की बहन करीना कपूर खान ने आलिया को अपनी भाभी बनाने को लेकर राय लोगों के सामने रखी है.

दरअसल, मुंबई में आयोजित जियो MAMI फिल्म फेस्ट‍िवल में डायरेक्टर करण जौहर ने रणबीर और आलिया की शादी को लेकर करीना से पूछा कि क्या उन्होंने कभी ऐसे दिन की कल्पना की है जब आलिया उनकी भाभी होंगी. इस पर करीना ने कहा- अगर ऐसा हुआ तो वो दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी. वहीं  आलिया ने जवाब दिया, "सच में, मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा है लेकिन मैं इस बारे में अभी भी कुछ नहीं सोचना चाहती. जब वक्त आएगा तब देखेंगे." दोनों एक्ट्रेसेस के जवाब पर करण ने कहा, "जब भी ऐसा होगा वो बहुत खुश होंगे और एक थाली पकड़े वहां खड़े होंगे"

Advertisement

View this post on Instagram

Günaydııınnnnn 💃❤

A post shared by Ranbir Kapoor Fan Club (@ranbirkapoormagic) on

करीना की इस बात को पसंद करती हैं आलिया-

करण ने आलिया से कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि जब भी ऐसा होगा तो वो (आलिया) अपने करियर को करीना की तरह ही हैंडल करेंगी." आलिया ने जवाब में कहा, "करीना ने अपने करियर में जो किया है वह एक बहुत बड़ी सीख है. वो मेरे लिए प्रेरणा रही हैं. पहले यह था कि अगर कोई एक्ट्रेस शादी कर लेती थी तो उनका करियर धीमा पड़ जाता था, लेकिन उन्होंने (करीना) इस बात को पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है."

बता दें करीना कपूर और रणबीर कपूर कजिंस हैं. कई बार रणबीर और करीना के बेटे तैमूर अली खान की मस्ती वाली फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. करीना, रणबीर और आलिया तीनों के बीच अच्छी बॉन्ड‍िंग है.

Advertisement
Advertisement