scorecardresearch
 

काम और फैमिली के बीच ऐसे संतुलन बिठाती हैं करीना कपूर खान

करीना कपूर ने मां बनने के बाद वीरे दी वेडिंग फिल्म में काम किया था. अब वे छोटे पर्दे की तैयारी में जुटी हैं. करीना पॉपुलर डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस में बतौर जज नजर आएंगी.

Advertisement
X
बेटे तैमूर के साथ करीना कपूर
बेटे तैमूर के साथ करीना कपूर

Advertisement

करीना कपूर ने मां बनने के बाद वीरे दी वेडिंग फिल्म में काम किया था. अब वे छोटे पर्दे की तैयारी में जुटी हैं. करीना पॉपुलर डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस में बतौर जज नजर आएंगी. इसके अलावा करीना अंग्रेजी मीडियम फिल्म की टीम को भी जॉइन करने वाली हैं. इसमें वे पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करेंगी. इतने बिजी शेड्यूल के बावजूद करीना पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करना जानती हैं. करीना सिर्फ उन्हें प्रोजेक्ट्स को स्वीकार करती हैं जिससे उनका पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ प्रभावित ना हो.

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में करीना ने बताया, ''पिछले कुछ समय में मुझे कई सारे शोज़ के ऑफर मिले लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि टेलीविजन में 12 से 14 घंटे काम करना पड़ता है. और मैं 8 से 9 घंटे से ज्यादा काम नहीं करना चाहती हूं. मैं एक वर्किंग मदर हूं और बेटे तैमूर के डिनर से पहले मैं घर पर होना पसंद करती हूं. यही एक समय होता है जब मैं उसके और परिवार से पास होना चाहती हूं.''

Advertisement

View this post on Instagram

My cutie boy at #AbRamKhan 's birthday party a few days ago 🎉🍓😍🤗😘💕 #KareenaKapoorKhan #Kareena #KareenaKapoor #Bebo #MyBebo #Bebolicious #SaifAliKhan #TaimurAliKhan #TaimurAliKhanPataudi #Taimur #PrinceOfPataudi #ShahRukhKhan #SRK #GauriKhan #AryanKhan #SuhanaKhan #GeeshiaKhan #Superstar #Love #QueenKareena #QueenOfBollywood #BollywoodActress #BollywoodLife #Bollywood #India #Indonesia #GeeshiaAuzeeaKhan #IamGeeshiaKhan

A post shared by Geeshia Auzeea Khan (@iamgeeshiakhan) on

बता दें कि डांस इंडिया डांस शो में करीना, कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस और रैपर रफ्तार के साथ जज की भूमिका शेयर करती दिखेंगी. अपनी इस नई पारी की शुरुआत को लेकर करीना बेहद खुश हैं. वे इस शो के माध्यम से छोटे पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना ने हाल ही में गुड न्यूज की शूटिंग कंप्लीट की है. इसमें वे अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की जोड़ी भी दिखेगी.  फिल्म की कहानी एक पंजाबी कपल के ईर्दगिर्द बुनी गई है.

Advertisement
Advertisement