बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश डीवाज में से एक माना जाता है. करीना के फैशन का जलवा ऐसा है कि स्टाइल के मामले में लाखों लड़कियां उसे फॉलो करती हैं. लेकिन करीना सिर्फ दिल से ही नहीं बल्कि दिमाग से भी काफी तेज हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान उनकी हाजिर जवाबी देखने को मिली.
दरअसल एक इवेंट के दौरान करीना कपूर खान से पूछा गया कि 'कपूर' और 'खान' में से किसी एक को चुनना हो तो आप किसे चुनेंगी? करीना ने जो जवाब दिया उसे सुनकर ऑडियंस में तालियां गूंज उठीं. शो को होस्ट कर रहे एंकर भी करीना की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए.
View this post on Instagram
Advertisement
चलिए अब आपको उस जवाब के बारे में बताते हैं जो करीना ने दिया था. खान और कपूर में से किसी एक को चुनने के सवाल पर करीना ने कहा, "मुझे किसी को चुनने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मैं करीना कपूर खान हूं. इसलिए मैं दोनों हूं. मैं खुद को लकी मानती हूं कि मैं दोनों हूं." इस मजेदार जवाब के बाद करीना कपूर से एक और दिलचस्प सवाल किया गया.
लिफ्ट के सवाल पर करीना का जवाब-
करीना से पूछा गया कि यदि वह एक लिफ्ट में आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के साथ फंस जाती हैं तो वह क्या करेंगी? जवाब में करीना ने कहा, "मैं देखूंगी कि रणबीर वहां न हो या मैं यह भी देखूंगी कि रणबीर वहां है कि नहीं."