scorecardresearch
 

इंडस्ट्री में भेदभाव पर बोलीं करीना- सिर्फ नेपोटिज्म पर नहीं चल सकता 21 साल का करियर

करीना ने कहा कि वो अपने 21 साल के करियर में सिर्फ नेपोटिज्म की वजह से कामयाब कभी नहीं हो सकती थीं. उन्होंने कहा, मैं आपको सुपरस्टार्स के बच्चों की एक लंबी फेहरिस्त गिनवा सकती हूं जिनके लिए चीजें उस तरह से आसान नहीं रही हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

Advertisement

बॉलीवुड में पिछले कुछ वक्त में नेपोटिज्म को लेकर जितनी बातें हुई हैं उतनी शायद ही पहले कभी हुई थीं. सुशांत सुसाइड केस ने इस मुद्दे पर तीखी बहस छेड़ दी जिसके बाद इंडस्ट्री से जुड़े तकरीबन हर शख्स ने इस बारे में अपनी राय व्यक्त की. हालांकि एक्ट्रेस करीना कपूर खान इस बारे में साफ कहती हैं कि अगर पब्लिक को नेपोटिज्म से तकलीफ है तो उनकी फिल्में ना देखें. करीना ने कहा कि इंडस्ट्री में आयुष्मान और शाहरुख जैसे लोग भी हैं.

करीना ने कहा कि वो अपने 21 साल के करियर में सिर्फ नेपोटिज्म की वजह से कामयाब कभी नहीं हो सकती थीं. उन्होंने कहा, "मैं आपको सुपरस्टार्स के बच्चों की एक लंबी फेहरिस्त गिनवा सकती हूं जिनके लिए चीजें उस तरह से आसान नहीं रही हैं." करीना ने शाहरुख खान और आयुष्मान खुराना जैसे कामयाब आउटसाइडर्स का नाम भी लिया.

Advertisement

मत देखो फिल्म

करीना को एक इनसाइडर कहकर टैग किए जाने की बात पर एक्ट्रेस ने कहा, "ऑडियंस ने हमें बनाया है. किसी और ने नहीं. कुछ लोग जो नेपोटिज्म पर उंगलियां उठा रहे हैं ये वो लोग भी हैं जिन्होंने हमें स्टार बनाया है. आप जा रहे हो ना फिल्म देखने? मत जाओ. कोई आपके साथ जबरदस्ती नहीं कर रहा. मुझे तो ये पूरी बहस ही बहुत अजीब लगती है."

दीपिका से आयुष्मान तक, इन एक्टर्स को मिल चुका है अमिताभ का स्पेशल लेटर

सुशांत के भाई बोले- SC का आदेश हुआ तो CBI जांच से कोई नहीं रोक सकता

करीना ने कहा कि अंततः ये ऑडियंस ही होती है जो किसी स्टार को बना या मिटा सकती है. करीना कपूर खान ने बताया कि उनके अपने करियर में कामयाब होने के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और स्ट्रगल भी रहा है. करीना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी.

Advertisement
Advertisement