scorecardresearch
 

सैफ अली खान ने हाथ पर बनवाया टैटू, करीना कपूर खान संग फोटो हो रही वायरल

करीना कपूर खान और सैफ अली खान इन दिनों लंदन में हैं. करीना और सैफ की तस्वीर सामने आई है. इस वायरल तस्वीर में सबसे ज्यादा ध्यान किसी चीज ने खींचा तो वो था सैफ अली खान का टैटू.

Advertisement
X
करीना कपूर खान और सैफ अली खान
करीना कपूर खान और सैफ अली खान

Advertisement

करीना कपूर खान और सैफ अली खान इन दिनों लंदन में हैं. यहां वो अपने काम के साथ हॉलिडे भी एन्जॉय कर रहे हैं. करीना और सैफ की तस्वीर सामने आई है. फोटो में दोनों मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. सैफ और करीना की इस तस्वीर में सबसे ज्यादा ध्यान किसी चीज ने खींचा तो वो था सैफ अली खान का टैटू.

सैफ अली खान ने अपने हाथ में टैटू बनवाया है. फोटो में उनका टैटू साफ देखा जा सकता है. उनका ये टैटू थोड़ा अलग जरूर है लेकिन सैफ की पर्सनैलिटी को एक दम सूट कर रहा है. सोशल मीडिया पर उनके इस टैटू को बेहद पसंद किया जा रहा है. फोटो में सैफ अली खान बेहद कैजुअल लुक में नजर आए. वहीं करीना कपूर खान ब्लैक आउटफिट में नो मेकअप लुक में दिखीं. कपल तस्वीर में बेहद शानदार दिखा.

Advertisement

बता दें कि करीना कपूर खान और सैफ अली खान स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है. दोनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश कपल्स में से एक हैं. कपल की शादी 2012 में हुई थी.

View this post on Instagram

New pic of the lovely couple..❤ . @poonamdamania @nainas89 . . Translation in Arabic: . . صوره جديده للكوبل فى لندن..💟 . #kareenakapoor #كارينا_كابور

A post shared by FAN ACCONT||KAREENA ARABIC🇪🇬⁩ (@kareenabeauty) on

वर्क फ्रंट पर सैफ अली खान नेटफिलिक्स की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स 2 में नजर आने वाले हैं. वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. नेटफ्लिक्स की इस सीरीज का दूसरा सीजन 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है. इसके अलावा सैफ नवदीप सिंह की फिल्म लाल कप्तान के चलते भी सुर्खियों में हैं. ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. सैफ, सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की फिल्म दिल बेचारा में कैमियो में भी नजर आएंगे. बता दें कि सैफ लंदन में फिल्म जवानी जानेमन की शूटिंग कर रहे हैं.

वहीं करीना कपूर खान इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम के अलावा करण जौहर के मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट तख्त का भी हिस्सा हैं.

Advertisement
Advertisement