करीना कपूर खान जीटीवी के रियलिटी शो डांस इंडिया डांस में नजर आ रही है. वो शो को जज कर रही हैं. शो में करीना कपूर ने दो आइकॉनिक सॉन्ग पर डांस करके समां बांध दिया. करीना ने कंटेस्टेंट के साथ अपने पति सैफ अली खान के आइकॉनिक ओले-ओले हिट सॉन्ग पर जबरदस्त डांस किया. इसके अलावा वो अपनी बहन करिश्मा कपूर के सॉन्ग मैं तो रास्ते से जा रही थी पर भी थिरकीं.
करीना कपूर ने ओले ओले पर डांस किया तो उन्होंने बताया कि जब सैफ की फिल्म ये दिललगी देखी थी तब वो स्कूल में थीं. करीना ने कहा- सैफ से बेहतर डांस किया मैंने.
इस दौरान करीना ग्रीन कलर के आउटफिट में दिखीं. करीना रफ्तार और बॉस्को मार्टिस के साथ शो को जज कर रही हैं. हाल ही में वो डीआईडी की शूटिंग के लिए लंदन से आईं थी. इन दिनों वो पति और बेटे तैमूर संग लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. करीना अपने पति सैफ संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है. साथ ही वो फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी कर रही हैं. इस शो से करीना ने टीवी की दुनिया में पहली बार कदम रखा है.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट पर करीना कपूर खान फिल्म अंग्रेजी मीडियम में कॉप का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म में इरफान खान और राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा वो अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में भी दिखेंगी. लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है.