scorecardresearch
 

क्या करीना कपूर खान हैं TV की हाइएस्ट पेड डेब्यू एक्ट्रेस?

करीना कपूर खान जल्द ही डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस का 7वां सीजन जज करती नजर आएंगी. खबरें हैं कि डांस इंडिया डांस शो के लिए करीना को बड़ी रकम ऑफर की गई है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

Advertisement

बॉलीवुड में कामयाबी का बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद ब्यूटी क्वीन करीना कपूर अब छोटे पर्दे पर भी डेब्यू करने जा रही हैं. करीना कपूर खान जल्द ही डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस का 7वां सीजन जज करती नजर आएंगी. खबरें हैं कि डांस इंडिया डांस शो के लिए करीना को बड़ी रकम ऑफर की गई है. इसके तहत करीना इंडियन टेलीविजन में डेब्यू करने वाली सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं. हालांकि करीना ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया है.

बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में करीना से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं नंबर्स में यकीन नहीं रखती. लेकिन मेरा मानना है कि फीमेल स्टार्स को भी बराबर का अमाउंट मिलना चाहिए. मैं समानता में यकीन रखती हूं."

Advertisement

View this post on Instagram

Absolutely Love this beautiful Outfit by @yousef_aljasmi Styled by @mohitrai and @miloni_s91 Make up by @subbu28 Hair by @yiannitsapatori Photos by @kadamajay Team @poonamdamania @nainas89

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

टीवी पर डेब्यू करने के सवाल पर करीना ने कहा, "मैं डांसर नहीं हूं. मैंने अपने काम के दौरान डांस सीखा है. मैं जज बनकर काफी एंजॉय करने वाली हूं. हम शो पर सिर्फ अच्छे डांसर ही नहीं, बल्कि परफॉर्मर और स्टार्स की तलाश कर रहे हैं, जो ऑडियंस को अपना दीवाना बना सकें."

करीना कपूर की लंबे समय से कोई फिल्म नहीं आई है. इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैंने फैसला किया है कि बहुत ज्यादा काम का एक साथ प्रेशर नहीं लूंगी. मैं अच्छे प्रोजेक्ट्स कर के खुश हूं, जो मुझे मेरी शर्तों पर जीने का समय देते हैं."

Advertisement
Advertisement