'वीरे दी वेडिंग' के बाद करीना कपूर खान की नई फिल्मों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पहले खबर आई थी कि उन्होंने करण जौहर प्रोडक्शन की फिल्म साइन की है, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार होंगे और अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें 'हैप्पी भाग जाएगी' के तीसरे पार्ट के लिए अप्रोच किया गया है.
पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से लिखा है- 'करीना को स्क्रिप्ट के साथ हैप्पी भाग जाएगी के तीसरे पार्ट के लिए अप्रोच किया गया है. फिल्म को मुद्दसर अजीज डायरेक्ट करेंगे. करीना ने इसके लिए हां भी कह दी है.'
सैफ की दाढ़ी से दिक्कत, सैक्रेड गेम की वजह से करीना-तैमूर परेशान!
फिल्म का दूसरा पार्ट 'हैप्पी फिर जाएगी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि फिल्म के दूसरे पार्ट में भी करीना ने गेस्ट अपीयरेंस दिया है. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, डायना पेंटी, जिमी शेरगिल, अली फजल हैं.