करीना कपूर यूरोप में परिवार के साथ हॉलीडे पर हैं. करिश्मा कपूर ने करीना कपूर, तैमूर की हॉलीडे कई तस्वीरें शेयर की थीं. इस बीच करीना को यूरोप से मुंबई आना पड़ा है. उनके साथ परिवार का कोई दूसरा सदस्य साथ नहीं आया है. रिपोर्ट के मुताबिक करीना का मुंबई विजिट शॉर्ट टाइम के लिए और खास वजह से है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर 12 घंटे के लिए मुंबई वापस आई हैं. उनके साथ बेटा तैमूर और पति सैफ अली खान साथ नहीं लौटे हैं. करीना कपूर मुंबई अपने नए रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के शूट के लिए वापस आई हैं. करीना प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरा करने में बहुत परफेक्ट हैं. ऐसे में अपनी वैकेशन के टाइम जब करीना को शूट के लिए आना पड़ा तो वो यूरोप से महज 12 घंटों के लिए लौटीं हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर का गुरुवार को आना तय था, वो मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. करीना अपना शूट खत्म करने के बाद गुरुवार रात ही फ्लाइट लेकर फैमिली के पास लंदन लौट जाएंगी. इस वक्त लंदन में तैमूर, सैफ अली खान मौजूद हैं. करीना फैमिली टाइम से वक्त निकाल कर मुंबई लौटी हैं.
बता दें करीना कपूर पहली बार टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. करीना शो डांस इंडिया डांस में बतौर जज नजर आने वाली हैं. करीना की टीवी में एंट्री के साथ नया रिकॉर्ड भी बन गया है. कहा जा रहा है कि करीना सबसे ज्यादा फीस लेने वाली टीवी स्टार बन गई हैं.