scorecardresearch
 

तैमूर अली खान के बिना नहीं रह सकते सैफ अली खान, शूट कैंसल करने के लिए रहते हैं तैयार- करीना कपूर खान

Saif Ali Khan is obsessed with Taimur करीना कपूर खान ने बताया कि सैफ, तैमूर के लिए पागल हैं.  सैफ, तैमूर के साथ वक्त बिताने के लिए बेकरार रहते हैं. वो तैमूर को अकेला छोड़ना नहीं चाहते हैं.

Advertisement
X
करीना-सैफ-तैमूर
करीना-सैफ-तैमूर

Advertisement

सैफ अली खान और तैमूर अली खान दोनों स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं. अक्सर पापा-बेटे को साथ में एन्जॉय करते देखा जाता है. हाल ही में तैमूर को सैफ के साथ सैक्रेड गेम्स 2 के सेट पर भी देखा गया. सैफ, तैमूर अकेला नहीं छोड़ते हैं. उनका पूरा ध्यान रखते हैं. तैमूर पापा सैफ के कंधों पर बैठकर वॉक के लिए भी जाते हैं. अब करीना कपूर खान ने बताया कि सैफ, तैमूर के लिए पागल हैं. सैफ ने एक बार लगभग आउट स्टेशन शूट कैंसल कर दिया था क्योंकि वह तैमूर को छोड़ना नहीं चाहते थे.

इश्क 104.8 FM के एक शो में करीना ने बताया, ' तैमूर के लिए सैफ बहुत पागल हैं. वो तैमूर को बहुत प्यार करते हैं. उसे कभी छोड़ कर नहीं जाना चाहते. मैं उन्हें बाहर जाने के लिए पुश करती हूं. एक शूट के लिए वो भुज जा रहे थे लेकिन अचानक से वो बोले- 'नो, नो, नो. शूट को कैंसल करो. मैं नहीं जा सकता. मैं तैमूर को छोड़कर नहीं जा सकता.' तब मैंने सैफ को जाने के लिए पुश किया. आपको काम पर जाना होगा.'

Advertisement

View this post on Instagram

Happy Republic Day! ❤🎇

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@taimuralikhanpataudi_) on

View this post on Instagram

Winter ❤

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@taimuralikhanpataudi_) on

View this post on Instagram

Happy New Year ❤🎇

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@taimuralikhanpataudi_) on

बता दें कि इस शो में करीना की ननद सोहा अली खान भी मौजूद थीं. उन्होंने भी बताया कि सैफ कैसे तैमूर के साथ हमेशा रहना चाहते हैं. सोहा ने कहा- "सैफ तैमूर के साथ समय बिताने के लिए बेकरार रहते हैं. हमने कई बार, प्ले डेट्स ऑर्गेनाइज की हैं और मुझे एक फोन कॉल आएगा, 'तैमूर नहीं आ सकता क्योंकि वह साहब के साथ घूम रहा है.''

शो में करीना ने उस पल के बारे में भी बताया जब वो तैमूर को पहली बार घर लेकर आईं थी. उन्होंने कहा- 'मुझे अभी भी तैमूर को पहली बार घर लाने का पल याद है. जब हम ब्रीच कैंडी अस्पताल से तैमूर को लेकर घर की तरफ आ रहे थे. उस दौरान मैं खुशी के कारण पागल हो रही थीं. थोड़ी सी घबराई हुई थी. क्योंकि तैमूर इतना छोटा सा था. वो पहली बार गाड़ी में बैठा था. हर बार सड़क पर हल्की सी टक्कर से ही मेरे दिल की धड़कन रुक सी जा रही थी. बेशक, ये हमेशा होने वाली बात है. लेकिन उस पल को मैं कभी नहीं भूल सकती."

Advertisement
Advertisement