scorecardresearch
 

मां बनने का मतलब ये तो नहीं कि छोटे कपड़े नहीं पहन सकते: करीना कपूर खान

करीना कपूर खान ने उन लोगों पर निशाना साधा है जो मां बनने के बाद उनके छोटे कपड़े पहनने पर सवाल उठाते हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

Advertisement

सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान ने तैमूर के जन्म के बाद बहुत तेजी से अपनी फिटनेस पर काम किया. उन्होंने बहुत कम वक्त में खुद को पहले जैसा ही स्लिम फिट बना लिया. लेकिन तैमूर के जन्म के बाद से जब-जब वह शॉर्ट कपड़ों में नजर आईं उन्हें ट्रोल किया गया. जिम से बाहर निकलते वक्त या आउटिंग पर शॉर्ट कपड़ों में क्लिक की गई उनकी तस्वीरों पर कई बार निगेटिव कमेंट्स आए. लोगों ने करीना को मश्वरा दिया कि वह अब मां बन गई हैं और एक मां जैसे शालीन कपड़े पहनें. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने ऐसे लोगों को जवाब दिया.

वीरे दी वेडिंग पाकिस्तान में बैन, डायलॉग्स को बताया आपत्त‍िजनक

करीना ने कहा, "हर इंसान को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिनमें वे अच्छे दिखे. मेरी समझ में नहीं आता कि मां की तरह कैसे तैयार हुआ जाता है. मेरी मां बबीता मॉर्डन कपड़े पहनती हैं, वह जींस-टॉप में बहुत खूबसूरत लगती हैं. क्या आपने कभी मेरी सास (शर्मिला टैगोर) को देखा है? वे जींस-शर्ट में शानदार लगती हैं, ठीक उतनी ही जितनी वह सिल्क साड़ी में लगती हैं. मैं ऐसे परिवार से हूं जहां महिलाएं वह पहनती हैं जो वह पहनना चाहती हैं."

Advertisement

#KareenaKapoor #Bollywood #follow #love #happy #smile #May

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenabebo) on

मैं स्टारडम और फेम के पीछे नहीं भागती: सोनम कपूर

करीना ने बताया कि यदि वह मां बन गई हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह छोटे कपड़े नहीं पहन सकती हैं. यदि आप में अपने शरीर को दिखाने का कॉन्फिडेंस है तो जरूर पहनिए. करीना ने कहा- जब मैं प्रेग्नेंट थी तब मुझे बहुत सी बातें सुनने मिलती थीं कि यह करना चाहिए और वह नहीं करना चाहिए. लोगों को महिलाओं को उनकी जिंदगी के तमाम आयामों से गुजरने देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement