scorecardresearch
 

करीना कपूर खान ने शेयर की भांजी इनाया की क्यूट फोटोज, लिखा- फैमिली फॉरेवर

बता दें कि इनाया सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी है. इनाया तैमूर की तरह ही इंटरनेट सेंसेशन है. उनकी फोटोज और वीडियो अक्सर चर्चा में रहते हैं. करीना के बेटे तैमूर और इनाया की अच्छी बॉन्डिंग है.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

Advertisement

करीना कपूर खान जब से इंस्टाग्राम पर आई हैं, फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं है. करीना सोशल मीडिया पर अपने और अपने परिवार से जुड़ी चीजें लगातार शेयर कर रही हैं. वो बेटे तैमूर की भी क्यूट-क्यूट तस्वीरें शेयर करती हैं. अब करीना ने अपनी भांजी इनाया खेमू की फोटोज पोस्ट की हैं.

करीना ने शेयर की इनाया की फोटो

करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरी ब्यूटीफुल भांजी. #FamilyForever. पोस्ट में करीना ने दो फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में इनाया फैमिली ट्री हाथ लेकर बैठी है. इनाया तस्वीर में काफी क्यूट नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर इनाया की ये तस्वीरें वायरल हैं.

बता दें कि इनाया सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी है. इनाया तैमूर की तरह ही इंटरनेट सेंसेशन है. उनकी फोटोज और वीडियो अक्सर चर्चा में रहते हैं. करीना के बेटे तैमूर और इनाया की अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों भाई-बहन अक्सर साथ में मस्ती करते नजर आते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

My beautiful niece ❤️❤️❤️ #FamilyForever . @sakpataudi @khemster2 @ss0176 @saraalikhan95 @iakpataudi @karishmakemmu @kemmujyoti @ravi.kemmu

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

जब करीना कपूर खान ने बिपाशा बसु को कहा काली बिल्ली, जानें क्या था पूरा मामला

हथिनी की मौत से नाराज सेलेब्स, कपिल और दीया ने शुरू की न्याय की मुहिम

करीना कपूर की बात करें तो बता दें कि वो पिछली बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन जितना भी था शानदार था. मूवी में वो पुलिस ऑफिसर की भूमिका में थीं. इसके अलावा वो फिल्म गुड न्यूड में दिखीं. इस फिल्म में उन्होंने प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया था. अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी फिल्म में अहम किरदार में थे. मूवी को काफी पसंद किया गया था.

अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. इस फिल्म में आमिर खान मुख्य रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement