एक्टर सैफ अली खान खुद तो सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं है लेकिन उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ये कमी महसूस होने नहीं देती. वो लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब करीना ने सैफ अली खान की एक कूल पिक्चर शेयर की है. यह फोटो काफी वायरल हो रही है.
सैफ ने बजाया तैमूर के लिए गिटार
बता दें, वायरल हो रही सैफ अली खान की ये तस्वीर उनके बेटे तैमूर की तीसरे बर्थडे की है. फोटो में एक तरफ सैफ गिटार बजा रहे हैं तो वहीं तैमूर उन्हें देख रहे हैं. करीना फोटो के फ्रेम में तो जरूर हैं लेकिन वो दूसरे काम में बिजी नजर आ रही हैं. लेकिन इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस क्यूट फैमिली को देख फैंस का दिल खुश हो गया है. खुद करीना कपूर ने भी ये तस्वीर शेयर करते हुए क्यूट कैप्शन लिखा है. करीना लिखती हैं, ' मेरा प्यार हमेशा अपनी खुद की धुन बजाता रहता है'.
राधे के सेट से वायरल हुई सलमान खान की फोटो, पसीना पोछते नजर आए
ऋचा चड्ढा ने कर ली अली फजल संग सगाई! अंगूठी पहने हुए वीडियो किया शेयर
सैफ-तैमूर का डांस वीडियो
अब ये पहली बार नहीं है जब सैफ अली खान ने तैमूर के लिए कुछ स्पेशल किया हो. इससे पहले भी अरमान की शादी में सैफ और तैमूर की डांस वीडियो खूब वायरल हुई थी. वीडियो में तैमूर सैफ के कंधों पर बैठकर डांस कर रहे थे. वैसे तैमूर एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं जिसके चलते उनकी सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तानाजी में नजर आए थे. फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.