करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर स्टारकिड हैं. तैमूर की एक झलक के लिए लोग बेताब रहते हैं. पैपराजी भी तैमूर की हर एक्टिविटी को कवर करते हैं. हालांकि, समय-समय पर करीना-सैफ तैमूर की लाइफ में मीडिया की दखलअंदाजी पर बात करते रहते हैं. अब तैमूर की दादी शर्मिला टैगोर और करीना कपूर ने इस मसले पर बातचीत की है.
करीना कपूर के चैट शो में शर्मिला ने तैमूर को मिल रही मीडिया अटेंशन पर बात की. शर्मिला ने कहा- जब तैमूर 7-8 साल के हो जाएंगे तो मीडिया अटेंशन से उनके लिए और मुश्किलें बढ़ जाएंगी. हालांकि, साथ में उन्होंने कहा कि मीडिया पहले आपको ऊपर पहुंचाती है और फिर नीचे ले आती है.
विराट-अनुष्का के बच्चा होने से तैमूर होंगे नजरअदांज?
शर्मिला ने कहा- जब तैमूर सोशल मीडिया पर एक्सेस करने जितना बड़ा होगा तो उसके पास हद से ज्यादा इंफॉर्मेशन होगी. मुझे लगता है कि मीडिया पहले तो आपको ऊपर पहुंचाती है और फिर अचानक से नीचे खींच लेती है. आगे, जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बच्चा होगा तो हो सकता है तैमूर को नजरअंदाज किया जाए. इस पर करीना कहती हैं कि उम्मीद है ऐसा ही हो. शर्मीला भी कहती हैं- हां, मुझे उम्मीद है.
इसके अलावा शर्मीला ने बेटियां और बहूओं में फर्क बताया. उन्होंने कहा- बेटियां वो होती हैं जिनके साथ आप बड़े हो रहे होते हो. तो कहीं ना कहीं आपको उनके बारे में पता होता है. उनसे कैसे डील करना है, उन्हें गु्स्सा कब आता है लेकिन आप अपनी बहू से जब मिलते हो तो वो पहले से ही एडल्ट होती हैं और आपको उनके नेचर और उनके एटीट्यूड के बारे में ज्यादा अंदाजा नहीं होता है तो थोड़ा समय लगता है.