करीना कपूर खान और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में से हैं जो एक दूसरे के साथ कमाल की बॉन्डिंग शेयर करती हैं. ये दोनों कई बार अमृता अरोड़ा के साथ हैंग आउट करते भी नजर आ जाती हैं. दोनों के बच्चे भी एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं. हाल ही में जब करीना और मलाइका एक दूसरे के साथ वक्त बिता रही थीं तभी उनके बेटे तैमूर और अरहान भी एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे थे.
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरा बेबी बेबो के बेबी के साथ. खान बॉयज. टिमटिम. तस्वीर में अरहान कैमरा की तरफ देख रहे हैं जबकि तैमूर का ध्यान अरहान की तरफ है. तैमूर ने अपने हाथ में एक फुटबॉल लिया हुआ है और वह काफी क्यूट लग रहे हैं. मालूम हो कि तैमूर अपनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं.
View this post on Instagram
फिल्म स्वदेश में शाहरुख खान की अम्मा के रोल में दिखीं किशोरी बलाल का निधन
मलाइका द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर लोगों ने ढेरों कमेंट्स किए हैं. अमृता अरोड़ा ने कमेंट बॉक्स में कई सारे दिल वाले इमोजी बनाए हैं वहीं भावना पांडे के ने भी दिल वाले इमोजी बनाकर तस्वीर पर अपने इमोशन्स जाहिर किए हैं. फराह खान ने कमेंट बॉक्स में लिखा- कितने क्यूट लड़के हैं. वहीं संजय कपूर ने भी दिल वाले इमोजी बनाए हैं.
फैंस को पसंद आ रही रश्मि देसाई संग उमर रियाज की जोड़ी, शादी की चर्चाएं तेज
पैपराजी के फेवरेट हैं तैमूर
बता दें कि करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान अभी से सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर तैमूर के नाम से ढेरों पेज हैं जिन पर उनकी तस्वीरें शेयर होती रहती हैं. इन तस्वीरों को खूब लाइक और शेयर किया जाता है. तैमूर पैपराजी के भी फेवरेट हैं और वजह ये है कि वह फोटोग्राफर्स से भी बात करते हैं और उनके आवाज देने पर रिएक्ट भी करते हैं.