scorecardresearch
 

18 सालों से बॉलीवुड में काम कर रहीं करीना ने बताया फ्यूचर प्लान

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा है कि फिल्म उद्योग में लंबे समय से जुड़ी हैं. हाल ही में उन्होंने यह खुलासा किया कि वो बॉलीवुड में अगले दो दशकों तक और काम करना चाहती हैं.

Advertisement
X
करीना
करीना

Advertisement

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा है कि फिल्म उद्योग में लंबे समय से जुड़ी हैं. हाल ही में उन्होंने यह खुलासा किया कि वो बॉलीवुड में अगले दो दशकों तक और काम करना चाहती हैं.

करीना ने कहा, "यह सम्मानजनक रहा है कि मुझे 18 वर्ष हो चुके हैं और सफर जारी है. मुझे यहां अगले दो दशक तक और काम करने की उम्मीद है." फिल्म उद्योग में साल 2000 में 'रिफ्यूजी' से पदार्पण करने वाली करीना ने 'जब वी मेट', 'कभी खुशी कभी गम', 'तलाश: द हंट बिगेन्स..', 'युवा', 'ओमकारा' और 'उड़ता पंजाब' जैसी सफल फिल्मों में काम किया है.

करीना कपूर को सैफ का नहीं सिर्फ इनका स्टाइल है पसंद

साल 2016 में मां बनने के बाद करीना अब शशांक घोष की 'वीरे दी वेडिंग' में दिखेंगी. इसमें सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया उनकी सह-कलाकार हैं. यह फिल्म एक जून को रिलीज होगी.  उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं. यह चार दोस्तों की कहानी है. महिला कलाकारों के साथ-साथ फिल्म की दो प्रोड्यूसर भी महिलाएं हैं. यह एक मजेदार फिल्म है और उम्मीद है कि लोगों को पसंद आएगी.

Advertisement

एक फिल्म में कई महिला कलाकार होने पर किसी प्रतिस्पर्धा से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, "यह मात्र भ्रम है. हम सभी दोस्त हैं." करीना ने रविवार को लक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) समर/रिसोर्ट 2018 के ग्रांड फिनाले में डिजायनर अनामिका खन्ना के लिए बतौर शोस्टॉपर रैंप पर वॉक की थी.

मम्मी करीना की तरह तैमूर भी हैं फिटनेस फ्रीक, लिया जिम मेंमबरशिप!

फैशन पर अपनी पसंद बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह कभी मायने नहीं रखता कि मैने क्या पहना है और मैं क्या पहनने वाली हूं. मैं वही पहनती हूं जो मुझे आरामदायक लगता है और मुझे लगता है कि व्यक्ति जिन कपड़ों में आरामदायक है, वह उन्हीं कपड़ों में सबसे ज्यादा स्टाइलिश नजर आएगा.

Advertisement
Advertisement