scorecardresearch
 

जानें कहां होगी करीना की डिलीवरी

करीना कपूर खान का पहला बच्चा जल्दी ही इस दुनिया में आने वाला है. जानें उनकी डिलीवरी कहां होगी...

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

Advertisement

यूं तो सैफ अली खान से शादी के बाद से ही करीना कपूर खान के प्रेग्नेंट की खबरें आ रही थीं. और अब जब वह जल्द ही खुशखबरी सुनाने वाली हैं तो जहां वह जाती हैं, हजारों नजरें उनका पीछा करती हैं.

सैफ अली खान कर रहे हैं बेबी के लिए शॉपिंग

इन सब बातों से परेशान होकर करीना ने इंडिया में डिलीवरी न कराने का फैसला किया है. मुंबई मिरर की एक खबर के मुताबिक, 20 दिसंबर को करीना कपूर की डिलीवरी लंदन में होगी.

बहन और बेस्ट फ्रेंड के साथ करीना का लंच...

करीना इस बात से परेशान हैं कि उनकी प्रेग्नेंसी को राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया गया है. बताया जा रहा है कि लंदन में डिलीवरी की सलाह शर्मिला टैगोर ने ही अनने बेटे और बहू को दी है. कोई बात नहीं, डिलीवरी चाहे इंडिया में हो या यूके में, करीना के फैन्स यही चाहते हैं कि वह और बेबी, हेल्दी रहें!

Advertisement

क्या होगा करीना और सैफ के बच्चे का नाम...

Advertisement
Advertisement