साउथ की सुपरहिट हॉरर फिल्म अरुंधति का हिंदी रीमेक बनने की चर्चा सामने आ रही है. ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी और लोगों को खूब पसंद भी आई थी. फिल्म के हिंदी रीमेक की कास्ट को लेकर मेकर्स विचार-विमर्श कर रहे हैं. ताजा रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि फिल्म में करीना कपूर लीड रोल प्ले कर सकती हैं. अगर करीना से बात नहीं बनीं तो निर्देशक अनुष्का शर्मा के नाम पर विचार करेंगे.
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार दो मशहूर फिल्म निर्देशकों ने फिल्म के राइट्स लिए हैं. वे फिल्म में लीड रोल के लिए करीना कपूर से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर करीना के साथ बात पक्की नहीं हो पाती है तो फिर फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा के नाम पर विचार किया जाएगा. फिल्म 10 साल बाद हिंदी में बनने जा रही है. मौजूदा समय के हिसाब से फिल्म का विषय काफी रिलीवेंट है.
अरुंधति की बात करें तो साल 2009 में आई इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थीं. इस फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने खूब सारे अवॉर्ड जीते थे. इसके अलावा लोगों को भी फिल्म काफी पसंद आई थी. फिल्म में उनके अलावा सोनू सूद, अर्जन बाजवा और मनोरमा भी थीं.
करीना कपूर की बात करें तो उनके पास फिलहाल दो बड़े प्रोजेक्ट हैं. वे 2019 में अक्षय कुमार के अपोजिट गुड न्यूज में नजर आएंगी. इसके अलावा वे साल 2020 में इरफान खान की कमबैक बॉलीवुड फिल्म अंग्रेजी मीडियम का हिस्सा होंगी.