करीना कपूर खान फिल्म इंडस्ट्री की बिंदास एक्ट्रेस में शुमार हैं. मां बनने के बाद भी वे फिटनेस के मामले में कई एक्ट्रेस से आगे हैं. इसका ताजा उदाहरण है करीना का एक वीडियो जिसमें वे फावड़ा लेकर जमीन पर चलाती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके अगल-बगल और महिलाएं भी हैं. करीना का ये वीडियो यूनिक है. वीडियो से साफ नजर आ रहा है कि प्रियंका इस काम को एंजॉय कर रही हैं. हालांकि इसमें अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ऐसा करने का उनका मकसद क्या है.
वीडियो में करीना कपूर खान फावड़ा लेकर खुदाई करती नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान है. वे इस दौरान किसी की मदद भी नहीं ले रही हैं. करीना के गेटअप की बात करें तो वे इस दौरान कुर्ते और जीन्स में नजर आ रही हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है कि करीना के प्रशंसकों के लिए ये किसी सरप्राइज से कम नहीं है. इसका मकसद अभी तक सामने नहीं आया है मगर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीना कुछ इंटरेस्टिंग चाह रही हैं. इस दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हैं जिसमें वे डर्टी हैंड्स के साथ पोज करती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
What is sheeee doingggg??? 🙈🙈🙈🙈 with @mostlysane ... something exciting coming up soon ❤️❤️
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर, आमिर खान के साथ काम करती नजर आएंगी. दोनों लाल सिंह चड्ढा में साथ काम करने जा रहे हैं. फिल्म की कहानी टॉम हैंक्स की हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप से ली गई है. दोनों फिल्म में रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म क्रिसमस 2020 में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा वे राज मेहता की फिल्म गुड न्यूज में अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी. ये फिल्म 27 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी.