सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदारनाथ पिछले हफ्ते, 7 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म को फैंस का मिला-जुला रिस्पांस मिला है. पहली ही फिल्म में अच्छी भूमिका के लिए तमाम क्रिटिक्स ने सारा के काम की तारीफ की है. कई सेलेब्स ने भी फिल्म देखने के बाद सारा के काम की प्रशंसा की है.
बताते चलें कि फिल्म की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारे आए, लेकिन सैफ और करीना कहीं नजर नहीं आए. हालांकि अब करीना और सैफ ने 'केदारनाथ' देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
एक वेबपोर्टल से बातचीत में करीना ने कहा, "मुझे फिल्म में सारा का काम बहुत पसंद आया. जल्द ही मैं सारा के लिए पार्टीं रखूंगी. उसने फिल्म में शानदार काम किया है."
सारा संग दोस्ताना रिश्ता
बता दें कि सारा अली खान को करीना कपूर की कई फिल्में बहुत पसंद हैं. उन्होंने बताया था कि "कभी खुशी कभी गम" में करीना का निभाया किरदार उनका सबसे पसंदीदा है. दोनों के रिलेशन की बात करें तो ये बेहद खास है. कई मौकों पर दोनों को साथ देखा गया है. हाल ही में "कॉफी विद करण" में सारा ने कहा था, "करीना मेरी छोटी मां नहीं, दोस्त हैं. ये बात हमेशा मुझे पहले दिन से क्लियर है."
शर्मिला टैगोर को भी पंसद आया सारा का काम
सारा का काम देखकर उनकी दादी, शर्मिला टैगोर भी काफी संतुष्ट हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे सरप्राइज होता है ये देखकर कि वो इतनी छोटी उम्र में इतनी मेच्योर है. उसके इंटरव्यू सुने हैं. वो बहुत अच्छा काम कर रही है."
बताते चलें कि केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक कारोबार कर रही है. फिल्म ने दो दिन में 17 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी महीने 28 दिसंबर को सारा की दूसरी फिल्म, "सिंबा" रिलीज हो रही है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सारा के अपोजिट रणवीर सिंह हैं. फिल्म के कुछ गाने रिलीज हुए हैं. सारा और रणवीर की जोड़ी को पसंद किया जा रहा है.