scorecardresearch
 

करीना कपूर ने बड़ी बहन करिश्मा को किया बर्थडे विश, बताया दूसरी मां

इस वीडियो में दोनों बहनों की खूबसूरत यादें हैं, जो उन्होंने साथ में बिताई हैं. करीना और करिश्मा की शानदार बॉन्डिंग वीडियो में देखते ही बनती है. दोनों बहनों के बीच का प्यार साफ झलकता है.

Advertisement
X
करीना और करिश्मा कपूर
करीना और करिश्मा कपूर

Advertisement

करिश्मा कपूर के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है. 25 जून को वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. हर कोई उनके बर्थडे को स्पेशल बनाने की कोशिश कर रहा है. अब उनकी छोटी बहन और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बड़े ही स्पेशल तरीके से करिश्मा को बर्थडे विश किया है. करीना ने करिश्मा के लिए एक खास वीडियो भी बनाया है.

इस वीडियो में दोनों बहनों की खूबसूरत यादें हैं, जो उन्होंने साथ में बिताई हैं. करीना और करिश्मा की शानदार बॉन्डिंग वीडियो में देखते ही बनती है. दोनों बहनों के बीच का प्यार साफ झलकता है. करीना ने वीडियो के साथ लिखा- सबसे कीमती और प्योर प्यार के लिए. मेरी बहन, मेरी सेकेंड मदर, मेरी बेस्ट फ्रेंड, अल्टीमेट डीवा, हैप्पी बर्थडे लोलो. हमारी सुबह की फोन चैट हमेशा के लिए रहे.

Advertisement

View this post on Instagram

To the most purest, most precious love ever! My sister, my second mother and my best friend...To the ultimate Diva... Happy birthday Lolo @therealkarismakapoor! ❤ May our morning phone chats last forever ❤

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

रिद्धिमा ने भी किया बर्थडे विश

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमाअपनी इंस्टा स्टोरी पर करिश्मा संग कई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज शेयर करते हुए करिश्मा को उन्होंने बर्थडे विश किया. फोटो में दोनों बहनों का बॉन्ड देखते ही बनता है.

नए सीरियल तेरा यार हूं मैं में नजर आएंगी एमी त्रिवेदी? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

MNS की चेतावनी के बाद टी-सीरीज ने यूट्यूब से हटाया पाकिस्तानी सिंगर का गाना

मालूम हो कि एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर हैं और इन दिनों होम वर्कआउट कर रही हैं. वे अक्सर अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ पोस्ट्स शेयर करती हैं. कुछ समय पहले करिश्मा कपूर ने करीना और फैमिली के लिए केक बनाया जिसे करीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसके अलावा दोनों बहनों ने लॉकडाउन में स्किन का ख्याल रखने के लिए फेस मास्क भी लगाया था.

Advertisement
Advertisement