scorecardresearch
 

चर्चा में करीना कपूर खान का रेनबो व्हाइट ब्रेसलेट, कीमत है 15 हजार रुपये

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को बॉलीवुड का फैशन आइकॉन माना जाता है. एक्टिंग के साथ ही उनका फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है. जिम सेशन से लेकर हर तरह के इवेंट और पार्टी के लिए करीना अपने ड्रेसिंग को लेकर काफी चूजी हैं. लेकिन इस बार चर्चा का विषय ड्रेस नहीं बल्कि उनका ब्रेसलेट है. इसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को बॉलीवुड का फैशन आइकॉन माना जाता है. एक्टिंग के साथ ही उनका फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है. जिम सेशन से लेकर हर तरह के इवेंट और पार्टी के लिए करीना अपने ड्रेसिंग को लेकर काफी चूजी हैं. लेकिन इस बार चर्चा का विषय ड्रेस नहीं बल्कि उनका ब्रेसलेट है. इसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

दरअसल, सोशल मीडिया पर करीना कपूर की मुंबई एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उन्होंने Coco Chanel की लॉन्ग टी शर्ट पहन रखी हैं. इसके अलावा वह व्हाइट स्नीकर भी पहने हुए हैं. इस दौरान करीना के रेनबो ब्राइट ब्रेसलेट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

रिपोर्ट्स की मानें तो इस ब्रेसलेट की कीमत करीब 15 हजार रुपये है. पिछले कुछ दिनों से करीना अपने काम को लेकर लगातार लंदन और भारत के बीच आना जाना कर रही हैं. वह वापस मुबई लौटी हैं, लेकिन अब यह कहना मुश्किल है कि वह कब तक भारत में रुकेंगी.

Advertisement

View this post on Instagram

Kareena is back in Mumbai for Dance India Dance ✨😍❤️ she looks so cute!!!! my baby 🥺

A post shared by Kareena Kapoor Khan Fanclub (@kareenafc) on

View this post on Instagram

a day in london with bebo tim, soha inni & prianka kai 💜

A post shared by Kareena Kapoor Khan Fanclub (@kareenafc) on

वर्क फंट्र की बात करें तो करीना कपूर, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में मुख्य किरदार निभाएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में दोनों सितारें चार अलग अलग लुक में नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चंदन और आमिर खान ने कई लुक्स पर रिसर्च की है. बताया जा रहा है कि टाइम फ्रेम के हर पार्ट के लिए एक्टर्स के 4-5 अलग लुक होंगे.

गौरतलब है कि करीना ने रियलिटी शो डांस इंडिया डांस से जरिए छोटे परदे पर डेब्यू किया है. इसमें वह जज का किरदार निभा रही हैं. कुछ समय पहले काम के सिलसिले से करीना देश से बाहर थीं तो उनकी बहन करिश्मा कपूर ने शो को उनकी जगह जज किया था.

यह बताते चलें कि करीना कपूर ने हाल ही में गुड न्यूज और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी कर की है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement