scorecardresearch
 

पूरा दिन तैमूर अली खान के बारे में सोचती हैं करीना कपूर, होती है बेटे की चिंता

Kareena Kapoor Khan एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बताया कि जब वो काम के लिए घर से बाहर निकलती हैं तब भी तैमूर के बारे में सोचती हैं. उन्हें तैमूर को लेकर चिंता होती है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान और तैमूर अली खान
करीना कपूर खान और तैमूर अली खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने स्टाइलिश लुक के लिए हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं. वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में अच्छे से तालमेल रखती हैं. एक्ट्रेस अपने बेटे तैमूर अली खान का पूरा ध्यान रखती हैं. उनके साथ खेलती हैं. वॉक पर जाती हैं. मस्ती करती हैं. अक्सर मां-बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. दोनों को केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है.

एक इंटरव्यू में करीना ने तैमूर के बारे में खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि जब वो तैमूर को घर पर छोड़कर काम के लिए जाती हैं तो उन्हें कैसा लगता है. उन्होंने बताया, "जब मैं काम के लिए घर से बाहर निकलती हूं तब भी तैमूर के बारे में सोचती हूं. तैमूर को लेकर चिंतित रहती हूं.' बकौल करीना जब एक मां काम से घर वापस आती है तो एक बच्चे के लिए अपनी मां को खुश देखना बहुत जरूरी है.

Advertisement

View this post on Instagram

My queenie spotted enjoying a family time. Kareena was snapped with her hubby Saif Ali Khan and son Taimur Ali Khan out and about in Mumbai. And the trio looked adorable as ever, together. While Saif was seen in his trademark beard and was dressed in purple tee and denim, Kareena was seen in a navy blue sweatshirt which she teamed up with a ripped white bottom. She aced her look with red cat-eye shades a side sling handbag. On the other hand, Taimur was spotted wearing a candy green colour shades and a multi-coloured tee. And he looked cute as a button, like always 😍🔥

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC ۵ (@kareenakapoorteam) on

View this post on Instagram

The most stylish mommy spotted today 😍🥀

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC ۵ (@kareenakapoorteam) on

View this post on Instagram

MY ALL TIME FAV COUPLE 🔥😘

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC ۵ (@kareenakapoorteam) on

View this post on Instagram

MY ADORABLE BABY ❤

A post shared by Kareena Kapoor Khan FC ۵ (@kareenakapoorteam) on

Advertisement

आगे उन्होंने कहा, '"मुझे लगता है कि एक कामकाजी मां के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह खुद पर विश्वास करती है. यहां तक कि जब मैं सुबह निकलती हूं, तो मुझे लगातार चिंता होती है कि तैमूर घर पर क्या कर रहा होगा. मुझे लगता है कि आपका बढ़ता हुआ बच्चा इतना अधिक सम्मान और समझ देगा कि जब आप काम करने के लिए बाहर जाती है और घर वापस आती है, तब भी खुश रहती हैं, भले ही थकी हो. लेकिन आप तब भी खुश हैं क्योंकि आप वहीं कर रही होती हैं, जिसे करना आपको सबसे ज्यादा पसंद है.

Advertisement
Advertisement