scorecardresearch
 

लंदन में सोनम-अर्जुन के साथ रेस्टोरेंट गईं करीना, देखें VIDEO

करीना कपूर खान, सोनम कपूर आहूजा, रिया कपूर और अर्जुन कपूर इन दिनों लंदन में हैं. करीना, रिया और सोनम वहां हॉलीडे के लिए गए हैं तो वहीं अर्जुन अपनी फिल्म नसम्ते इंग्लैंड की शूटिंग के लिए वहां गए हैं.

Advertisement
X
अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान
अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान

Advertisement

करीना कपूर खान, सोनम कपूर आहूजा, रिया कपूर और अर्जुन कपूर इन दिनों लंदन में हैं. करीना, रिया और सोनम वहां हॉलीडे के लिए गए हैं तो वहीं अर्जुन अपनी फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग के लिए वहां पर हैं. चारों ने लंदन में एक-दूसरे से मुलाकात की.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करीना पिज्जा खाती नजर आ रही हैं. हालांकि वीडियो में पूछे जाने पर वो कह रही हैं कि मैंने सैंडविच खाया है.

The veeres take London 💕 via @rheakapoor ‘s instastory | #SonamKapoor #KareenaKapoor #RheaKapoor #ArjunKapoor

A post shared by Sonam Kapoor Turkey (@sonamkfcs) on

In great company !!! #londonsummer with the Veere s & @samyuktanair of course... #bebokillingit and the #kapoorsisters killing it... @rheakapoor @sonamkapoor

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

Advertisement

करीना, तैमूर संग बुधवार को लंदन रवाना हुई थीं. वहीं सैफ गुरुवार को लंदन के लिए निकले हैं. सोनम और आनंद अक्सर लंदन में अपना समय बिताते हैं. 8 मई को हुई शादी के बाद सोनम पहली बार लंदन गई हैं. शादी के बाद से वो 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में बिजी हो गई थीं.

सोनम कपूर ने शेयर की पत‍ि आनंद अहूजा को Kiss करते हुए तस्वीर

'वीरे दी वेडिंग' 1 जून को रिलीज हुई है. फिल्म ने 6 दिन में 52.90 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. फिल्म में सोनम, करीना के अलावा स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया हैं.

Advertisement
Advertisement