सूरज बड़जात्या की नई फिल्म में काम करने के लिए अदाकारा करीना कपूर खान ने अभी तक अपनी हामी नहीं भरी है.
सलमान खान 14 साल बाद सूरज बड़जात्या की फिल्म में काम कर रहे हैं. इनके साथ उनकी आखिरी फिल्म 'हम साथ साथ हैं' थी.
ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि सलमान ने इस फिल्म के लिए करीना के नाम का सुझाव दिया है और उन्होंने इस फिल्म में काम करना स्वीकार कर लिया है.
हालांकि, सूत्रों ने बताया, 'इसमें कोई सच्चाई नहीं है. हमने अभी तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगाई है. इस बारे में काफी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अदाकारा कौन होगी लेकिन हमने अभी तक इन चीजों को अंतिम रूप नहीं दिया है.'
इस फिल्म की मुख्य अदाकारा के तौर पर कई नामों पर चर्चा हो रही है जिनमें कटरीना कैफ, इलियाना डी क्रूज, अनुष्का शर्मा, परिणीति चोपड़ा और अन्य शामिल हैं.