scorecardresearch
 

करीना ने गालियों के मामले में वीरे दी वेडिंग की तुलना 'ओमकारा' से की

करीना कपूर खान की फिल्म वीरे दी वेडिंग एक जून को रिलीज हो रही है. ये फिल्म इसमें इस्तेमाल हुए अपशब्दों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इसी कारण इसे ए सर्टिफिकेट दिए जाने की खबरें आई थीं. हालांकि, प्रोड्यूसर रिया कपूर ने इन खबरों का खंडन किया.

Advertisement
X
वीरे दी वेडिंग
वीरे दी वेडिंग

Advertisement

करीना कपूर खान की फिल्म वीरे दी वेडिंग एक जून को रिलीज हो रही है. ये फिल्म इसमें इस्तेमाल हुए अपशब्दों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इसी कारण इसे ए सर्टिफिकेट दिए जाने की खबरें आई थीं. हालांकि, प्रोड्यूसर रिया कपूर ने इन खबरों का खंडन किया.

अब करीना ने फिल्म में प्रयुक्त गालियों को उचित बताया है. उन्होंने इसके लिए अपने पति सैफअली खान की फिल्म ओमकारा का सहारा लिया. ओमकारा में भी गालियां थीं, जिसे सेंसर बोर्ड ने इसी रूप में पास किया था.

नाइट क्लब में करीना-सोनम का गर्ल गैंग, देखें Veere Veere वीडियो

करीना ने पीटीआई से बातचीत में कहा, मैंने हमेशा से फिल्मों में बेलेंस रखा है. मैंने उड़ता पंजाब की तो गोलमाल सीरीज भी की. 18 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सस्टेन करने के लिए मैंने उत्साह जगाने वाला काम चुना. मैंने उड़ता पंजाब, की एंड का, चमेली और ओमकारा जैसी फिल्में की, जिन्हें कोई भी मेनस्ट्रीम कमशिर्यल हीरोइन नहीं करेगी.

Advertisement

वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर लॉन्च, शराब पीकर गाली दे रही हैं सोनम कपूर

बता दें कि ओमकारा में करीना के साथ अजय देवगन, सैफअली खान व विवेक ओबेरॉय भी नजर आए थे. इसमें गालियों का प्रयोग किया गया था. करीना ने आगे कहा, मैं सिर्फ कहानी में एंटरटेनमेंट देखती हूं. स्क्रिप्ट अच्छी है या नहीं. मैं इसमें कहां फिट हूं और मेरा किरदार कैसा है.

बता दें कि हाल ही में सोनम कपूर ने वीरे दी वेडिंग के बोल्ड कंटेंट पर कहा कि इसमें वही सब कुछ दिखाया गया है, जो हम रियल लाइफ में करते हैं.

Advertisement
Advertisement