scorecardresearch
 

अस्पताल से तैमूर अली खान को घर लाते वक्त कैसी थी फीलिंग? करीना कपूर ने बताया

Kareena Kapoor Khan ने उस पल को याद किया जब तैमूर को पहली बार हॉस्पिटल से घर लेकर आए. उन्होंने बताया कि उस वक्त कैसी फीलिंग थी.

Advertisement
X
तैमूर अली खान और करीना कपूर खान
तैमूर अली खान और करीना कपूर खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इश्क 104.8 FM के एक शो में शिरकत की. यहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे खुलकर बात की. उन्होंने उस पल को भी याद किया जब वो तैमूर को पहली बार घर लेकर आईं. एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त कैसा महसूस हो रहा था जब तैमूर पहली बार गाड़ी में बैठा था और उसे हम घर ला रहे थे.

उन्होंने कहा, 'अभी भी मुझे वो पल अच्छे से याद है जब तैमूर को पहली बार घर लेकर आ रहे थे. हम ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से तैमूर को लेकर घर लेकर आ रहे थे. उस दौरान मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था. लेकिन साथ में मैं घबराई भी हुई थी. तैमूर इतना छोटा सा था. वो पहली बार गाड़ी में बैठा था. सड़क पर हल्के से झटकों से ही मेरे दिल की धड़कन रुक जा रही थी. मैं बहुत नर्वस थी. बेशक, ये हमेशा होने वाली बात है. लेकिन तैमूर की हॉस्पिटल से घर की पहली जर्नी को कभी नहीं भूल सकती."

Advertisement

View this post on Instagram

Cape Town Diaries! 💟

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@taimuralikhanpataudi_) on

View this post on Instagram

Aaand..The picture is Out! From Cape Town, SA! 💟

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@taimuralikhanpataudi_) on

View this post on Instagram

Karisma shares this amazing picture of the Kapoor Family 💟

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@taimuralikhanpataudi_) on

View this post on Instagram

Aww...This is so beautiful! 😍

A post shared by Taimur Ali Khan Pataudi (@taimuralikhanpataudi_) on

इसके अलावा करीना ने अपनी मां बबीता कपूर की भी सराहना की. करीना ने कहा, ' मॉम हमेशा कहती थीं कि जब तुम मां बनोंगी तब तुम वो समझोगी कि मैं कैसा फील करती हूं, जब कहती हो कि तुम 10 बजे घर आ रही हो और 12 बजे घर आती हो. वो दो घंटे मुझे नहीं पता होता कि तुम कहां हो.'

करीना ने बताया तैमूर के साथ वो भी वैसे ही इमोशन से गुजर रही हैं. हालांकि, आज का दौर मोबाइल का है. लेकिन फिर भी अगर तैमूर को प्ले स्कूल से आने में अगर 5 मिनट भी लेट होता है तो मुझे लगता है कि वो कहां है? क्या कर रहा होगा?    

Advertisement

Advertisement
Advertisement