आगामी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर संग काम कर रहीं अभिनेत्री सोनम कपूर ने उन अफवाहों को खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि फिल्म में करीना कपूर नहीं हैं.
इन खबरों की आलोचना करते हुए सोनम ने कहा , 'अखबार से किसी ने भी हम लोगों से संपर्क नहीं किया और न ही वे स्पष्टीकरण के लिए फोन उठा रहे हैं. यह सिर्फ एक गॉसिप है और कुछ नहीं. हम फिल्म के कुछ निश्चित हिस्सों की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. हालांकि, फिल्म के ज्यादातर हिस्सों को अप्रैल में शूट किया जाएगा.'
उन्होंने कहा, 'यह खबर पूरी तरह गलत है और गैर जिम्मेदाराना है. हमने ऐसी उम्मीद नहीं की थी.'
करीना दिसंबर में बच्चे को जन्म देने वाली हैं. ऐसे में खबर थी कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म छोड़ दी है. शशांक घोष द्वारा निर्देशित 'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म संयुक्त रूप से रिया कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित है.