करीना कपूर अपनी फिटनेस को लेकर कितनी पैशनेट हैं, ये तो सभी जानते हैं. पोस्ट प्रेग्नेंसी उन्होंने जिस तरह वजन घटाया, वे सभी महिलाओं के लिए एक मिसाल बन गईं. उन्हें अक्सर ही जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपनी गर्ल गैंग के साथ जिम में पसीना बहा रही हैं.
वे जिम में pilates एक्सरसाइज करती दिख रही हैं. करीना वर्कआउट कभी मिस नहीं करती. इन दिनों वे परफेक्ट बॉडी शेप में हैं. ये उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि वे इस उम्र में भी इतनी फिट हैं.
Advertisement
करीना का वर्कआउट वीडियो वायरल, बताया कैसे करें पिलाटे एक्सरसाइज
करीना की ट्रेनर नम्रता पुरोहित ने ये वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. करीना के साथ मलाइका अरोड़ा भी नजर आ रही हैं. दोनों ही जमकर वर्कआउट करते हुए दिख रही हैं. बता दें कि ये एक्सरसाइज शरीर को फ्लेक्सिबल बनाने तथा मसल्स को मजबूत का काम करता है. साथ ही पिलाटे कई तरह की बीमारियों से छुटकारा दिलाता है.
तैमूर के जन्म के बाद करीना की फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज हुई. इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. मूवी में करीना के रोल और एक्टिंग को खूब सराहा गया.
9 साल बाद अक्षय संग करीना की वापसी, जानिए फिल्म का नाम
वीरे दी वेडिंग के बाद एक्ट्रेस अक्षय कुमार के अपोजिट फिल्म गुड न्यूज करेंगी. 9 साल बाद अक्की और करीना फिल्म 'गुड न्यूज' से पर्दे पर वापसी करेंगे. फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम किरदार निभाएंगे. ये फिल्म 19 जुलाई 2019 को रिलीज होगी.